11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर डकैती से लोगों में दहशत

फलका : फलका प्रखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है. बेलगाम अपराधियों ने एक वर्ष के दौरान दर्जनों अपराध कर क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला िदया है. हत्या, लूट, डकैती की घटना ने प्रशासन के सीर में दर्द पैदा कर दिया है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद […]

फलका : फलका प्रखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है. बेलगाम अपराधियों ने एक वर्ष के दौरान दर्जनों अपराध कर क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला िदया है. हत्या, लूट, डकैती की घटना ने प्रशासन के सीर में दर्द पैदा कर दिया है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े लूटपाट, हत्या, गोली चलाने की घटना अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की रात फलका थाना के बड़ी चातर गांव के चौक पर खाद व्यवसायी के घर में अपराधी फिल्मी अंदाज में डकैती कर इलाके में सासनी फैला दिये.

आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घर के सभी लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर हजारों रुपये नगदी सहित एक लाख रुपये के जेवरात लूट कर फायरिंग करते हुए स्काॅर्पियों से फरार हो गये. इस फायरिंग में एक बालक के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना पीर मोकामा पंचायत के बरबरिया गांव में 11 नवंबर की है. पत्नी ने ही चार अपराधियों के साथ मिल कर पैसे व प्यार के चक्कर में भागलपुर निवासी भोपाल महतो की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. हालांकि फलका पुलिस ने इस घटना के सभी संलिप्त आरोपितों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जबकि इसी वर्ष पोठिया ओपी के भंगहा गांव में अज्ञात अपराधियों में भंगहा पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस के जिला महिला अध्यक्ष किरण पटेल के घर में भीषण डकैती कर लाखों रूपया नगद व जेवरात लूट लिए थे. इस घटना का अभी तक पोठिया पुलिस ने उदभेदन नहीं कर पायी है. बहरहाल अपराध की फहरीस्त काफी लंबी है. पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. फलका थाना अध्यक्ष सदबुल हक पर अपराधियों पर लगाम लगाना एक चनौती बन गयी है.

कई मामलों का अब तक नहीं हुआ है खुलासा
एक नवंबर को बेखौफ अपराधियों ने सलेहपुर लतररहा पुल के समीप हथियार के बल पर मछली व्यवसायी से बारह हजार रुपये लूट कर पुलिस को चुनौती दी है. इस घटना में कोई भी अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. इस के अलावा अक्टूबर महीने में सोमवार के दिन दहाड़े कुख्यात अपराधी सुमन यादव, प्रीतम यादव अन्य अपराधियों के साथ मिल कर 80 हजार रंगदारी नहीं देने पर किसान विलास यादव एवं उनके पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसी वर्ष बरबरिया गांव के सिमेंट गिट्टी व्यवसायी शंकर गुप्ता को रहटा स्टेट हाइवे 77 के किनारे अज्ञात अपराधियों ने गलारेत कर निर्मम हत्या कर दी थी. दिलचस्प बात यह है की फलका पुलिस ने इस घटना का अभी तक खुलासा नहीं की है. इस घटना को लेकर अभी तक फलका पुलिस के हाथ खाली है. इस के अलावा पांचवीं घटना गोबिंदपुर पंचायत के महेशपुर चौक पर घटी थी. दिन दहाड़े अपराधियों ने किराना व्यवसायी महेश्वर पंडित को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी माह में गोबिन्दपुर पंचायत के रंगाकोल गांव में दिन दहाड़े अपराधियों ने महादलित किसान को गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें