गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र में सोंधो अंधारीगाछी हाट पर एक नाबालिग को बिजली के पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटायी की गयी. 11 वर्षीय बालक अन्धारीगाछी निवासी घमंडी ठाकुर का पुत्र बताया गया है. लोगों का आरोप है कि सोन्धो अन्धारीगाछी हाट स्थित मुर्गी की दुकान से उसने रुपये की चोरी की है. एक नाबालिग को बेरहमी से पिटायी कर रहे आसपास के लोग देखते रहे ,लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया.
Advertisement
चोरी के आरोप में बच्चे को पोल में बांधकर पिटा
गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र में सोंधो अंधारीगाछी हाट पर एक नाबालिग को बिजली के पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटायी की गयी. 11 वर्षीय बालक अन्धारीगाछी निवासी घमंडी ठाकुर का पुत्र बताया गया है. लोगों का आरोप है कि सोन्धो अन्धारीगाछी हाट स्थित मुर्गी की दुकान से उसने रुपये की चोरी की है. एक […]
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुर्गी दुकानदार ने अपनी दुकान से रुपये चुराने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ा था. इसके बाद दुकान के पास ही बिजली के पोल में उसे प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया. उसके कपड़े उतारकर उसकी पिटायी की. हालांकि बाद में स्थानीय कुछ लोगों की पहल पर दुकानदार ने उसे बंधक से मुक्त कर दिया. इस संबंध में परिजनों द्वारा गोरौल थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
रुपये चुराने के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को बांधकर पिटायी करने की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर जाने ही वाली थी कि दुकानदार थाने पर पहुंच गया. नाबालिग बच्चे के परिजनों और दुकानदार के बीच समझौता हो जाने के कारण किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.
दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष, गोरौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement