23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 4जिलाध्यक्ष ने की सबको ‘साधने’ की कोशिश, कहा

मुजफ्फरपुर : जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन से एक दिन पूर्व नेताओं के रूठने व मनाने का दौर जारी रहा. जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने भी विरोधियों को साधने की काेशिश की. हालांकि, प्रदेश संगठन सचिव सह पूर्वी चंपारण के प्रभारी अरुण कुशवाहा ने ‘नाराज’ नेताओं पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग जिला […]

मुजफ्फरपुर : जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन से एक दिन पूर्व नेताओं के रूठने व मनाने का दौर जारी रहा. जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने भी विरोधियों को साधने की काेशिश की. हालांकि, प्रदेश संगठन सचिव सह पूर्वी चंपारण के प्रभारी अरुण कुशवाहा ने ‘नाराज’ नेताओं पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग जिला नेतृत्व के खिलाफ बयान दे रहे हैं, वे पार्टी के हितैषी नहीं हो सकते. इधर, नाराज चल रहे नेता शुक्रवार को इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन उनका निजी कार्यक्रम नहीं है. यह सभी साथियों का कार्यक्रम है. सब को मिल कर इसे सफल बनाना चाहिए. कुछ ‘पुराने’ नेताओं को शिकायत है कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है. इस पर उन्होंने कहा कि जो नाराज चल रहे हैं, उन्हें विशेष तौर पर निमंत्रण भेजा गया है. मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. सभी जिला प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों को भी अपने-अपने स्तर से कार्यकर्ताओं व नेताओं को आमंत्रण देने को कहा गया है. बावजूद यदि शिकायत रह गयी है, तो इसे मिल-बैठ कर सुलझा लिया जायेगा.
इधर, अरुण कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर में पार्टी का ‘खाता’ नहीं खुल सका. ऐसी विषम परिस्थिति में हरिओम कुशवाहा को जिलाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया. इन्होंने इसे बखूबी निभाया. उनके नेत‍ृत्व के कारण ही सदस्यता अभियान में मुजफ्फरपुर पूरे सूबे में अव्वल रहा.
दावा, सभी नाराज नेताओं को भेज दिया है निमंत्रण
‘तीर’ निशान मिलने पर पार्टी कार्यालय में मना जश्न
जदयू का ‘तीर’ निशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृ‍त्व वाली पार्टी के पास ही रहेगा. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शरद गुट के इस चिह्न पर दावे को खारिज कर दिया है. इसका जश्न मुजफ्फरपुर में भी मना. जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं ने इमलीचट्टी स्थित जिला कार्यालय में पटाखे फोड़े. एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. जश्न मनाने वालों महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार, शैलेश कुमार शैलू, नरेंद्र पटेल, ठाकुर हरि किशोर सिंह, सुबोध सिंह, मणिभूषण निषाद, डॉ धनंजय सिंह, जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर, पंकज किशोर पप्पू सहित अन्य नेता शामिल थे.
सर्किट हाउस पहुंचे अतिथि
जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में सांसद कौशलेंद्र कुमार, कहकशां प्रवीण, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस पहुंचे. कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद रामनाथ ठाकुर भी शामिल होंगे. वे शनिवार को शहर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें