जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को शिवलीबाड़ी पंचायत के कुसियारा गांव में ‘अच्छे दिन के झूठे सपने’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अच्छे दिन के झूठे सपने कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. मोदी जी ने अच्छे दिन के झूठे सपने दिखा कर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हड़पने का काम किया है. इसका पर्दाफाश करने के लिए ही कांग्रेस पार्टी आपके बीच आयी है.
उन्होंने कहा कि इस गांव में उनके पिता फुरकान अंसारी ने हनुमान मंदिर दिया था, परंतु आज मंदिर जर्जर हो गयी है. इस हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण भी करायेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, विस्थापित लोग अनाज के अभाव में भूख से मर रहे हैं. युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. बावजूद सरकार को इन सब से कोई लेना-देना नहीं है. इस जनविरोधी सरकार से झारखंडियों का भला नहीं हो सकता. सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन में फेल होने के बाद यह सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लाकर हम सभी की जमीन छिनना चाहती है, परंतु ऐसा नहीं होने देंगे. मौके पर उमापदो बाउरी, मानिक भंडारी, नरेश मिर्धा, फकीर भंडारी, पतित पावन भंडारी, मनीष भंडारी, सुभाष भंडारी, नरेश मिर्धा, परिमल मंडल, वापी मंडल, आर सी, तपन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.