शिविर का उद्घाटन आइएमए चास अध्यक्ष डॉ अमन श्रीवास्तव, सचिव डॉ रणवीर सिंह, सर्जन ऑफ एसोसिएशन झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी, पूर्व सिविल सर्जन सह आइएमए चास के वरिष्ठ सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ अमन ने कहा : शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा नेत्र है. नेत्र संबंधी रोगों को आम लोग आसानी से लेते हैं.
इससे बचने की कोशिश करें. धुंधला दिखना, आंख में लालीपन, मोतियाबिंद के लक्षण, आंखों में चोट लगने को गंभीरता से लेना चाहिए. समय पर इलाज जरूरी है. डॉ जेड ए सिद्दीकी, डॉ राजेश कुमार, डॉ कीर्तिवास, डॉ पीएस कश्यप, निश्चेतक डॉ आलोक झा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ अनुपमा, मोमिता, नुपूर की टीम ने जांच में सहयोग किया.