भाजपा सरकार ने डीसी लाइन को बंद कर संतालपरगना को राजधानी रांची से काट दिया है. राज्य और राज्य के बाहर कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. लिहाजा केंद्र और राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व कि भांति पूर्ण रूप से डीसी लाइन को चालू करे. भाजपा सरकार रेल लाइन के नीचे से कोयला निकलने जैसी मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखे.
किसी कीमत पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का अस्तित्व नहीं मिटने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लड़ाई लड़ कर राज्य लिए हैं. किसी को लूटने नहीं देंगे. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. झामुमो के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है.
गुरुवार को दोपहर 11.55 बजे श्री सोरेन सिजुआ स्थित पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के आवास पर उनके छोटे भाई पूर्व पार्षद प्यारे लाल महतो के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. पार्षद विनोद गोस्वामी को रेल आंदोलन और भी तेज करने की बात कहते हुए जल्द कतरासगढ़ स्टेशन स्थित धरना स्थल पर आने का आश्वासन दिया. साथ ही भरोसा दिलाया कि रेल आंदोलन में झामुमो कतरास कोयलांचल की जनता के साथ है.