गोगरी : गोगरी थाना क्षेत्र के छोटी मालिया गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक को चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया . हमले के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल युवक का रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद गांव के ही दो लोगों पर गोगरी थाना में मुकदमा दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार छोटी मालिया निवासी इस्लाम के पुत्र मंसूर को पड़ोस के ही अयूब और हारून से पुराना विवाद चल रहा था. इसको लेकर गुरुवार को दोनों में बहस हो गयी.
इसी क्रम में अयूब और हारून ने मिलकर मंसूर पर हमला कर दिया. हमले में उसके मुंह के नीचे दाढ़ी पर चाकू घोंप दिया गया. परिजन उसे घायलावस्था में गोगरी थाना लेकर आये. जहां से गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घायल को रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती करवा कर इलाज करवाया. गोगरी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.