सिनेयात्रा बाल फिल्म महोत्सव का समापन
कटिहार : सिनेयात्रा बाल फिल्म महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन बच्चों ने स्वच्छ भारत से संबधित कई वृतचित्र के साथ फीचर फिल्म ‘उड़नछू’ और ‘लीलकी’ का बच्चों ने आनंद उठाया. अंतिम दिन के प्रथम सत्र में बच्चों ने बौनों के जिंदगी पर आधारित बिहार के शिवेंद्र सिन्हा निर्देशित उड़नछू देखी.
समापन समारोह में सांसद श्री तारिक अनवर, विधायक श्री तारकिशोर प्रसाद, डीआईजी, पूर्णिया प्रमंडल सौरभ कुमार, डीएम श्री मिथिलेश मिश्र, एसपी डॉ. सिद्धार्थ मोहन जैन, मेयर श्री विजय सिंह, मुंबई से आये कला निर्देशक श्री अभिषेक सिंह, सिनेमेटोग्राफर सुमित दास आदि को सिनेयात्रा सम्मान से सम्मानित किया गया़ इस मौके पर तारिक अनवर ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर भारत के बाल चित्र समिति के सहयोग से सिनेयात्रा बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन सराहनीय है.