21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरदाहा विद्यालय में हजारों की चोरी

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जबरदाहा में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर सामानों की चोरी की. इसकी जानकारी लिखित शिकायत थाना और विभाग से की गयी है. शिकायत के अनुसार तीन पंखा, एक व्हीलचेयर, पांच प्लास्टिक कुर्सी, बिजली का बोर्ड, मीटर आदि की चोरी की गयी है. विद्यालय […]

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जबरदाहा में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर सामानों की चोरी की. इसकी जानकारी लिखित शिकायत थाना और विभाग से की गयी है. शिकायत के अनुसार तीन पंखा, एक व्हीलचेयर, पांच प्लास्टिक कुर्सी, बिजली का बोर्ड, मीटर आदि की चोरी की गयी है. विद्यालय के सचिव नलिन मुर्मू ने कहा

कि झारखंड स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रभात फेरी करने के बाद विद्यालय बंद किया. रात को अज्ञात चोरों ने कार्यालय एवं वर्ग कक्ष का ताला तोड़कर पंखा, कुर्सी, टेबल आदि सामानों की चोरी कर ली. गुरुवार सुबह ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे तो देखा कि कार्यालय और वर्ग का ताला टूटा हुआ है.

ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुनी मरांडी, सचिव नलिन मुर्मू, सहयोगी शिक्षक बलराम सिंह को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे तो देखा कि जरूरी रजिस्टर को फाड़ दिया है. सारी कीमती सामानों की चोरी हो गयी है थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जांच कर चोर को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें