16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने इकोनॉमी में ढांचागत सुधार किये इसलिए विचलन आया, अब हो रहा है सुधार : अरुण जेटली

सिंगापुर: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट दूर होगयी है. अब इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. हाल में किए गए ढांचागत सुधारों से आए अस्थायी विचलन के बाद इसमें सुधार आ रहा है. मॉर्गन स्टेनली की वार्षिक बैठक में निवेशकों को संबोधित करते […]

सिंगापुर: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट दूर होगयी है. अब इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. हाल में किए गए ढांचागत सुधारों से आए अस्थायी विचलन के बाद इसमें सुधार आ रहा है.

मॉर्गन स्टेनली की वार्षिक बैठक में निवेशकों को संबोधित करते हुए जेटली ने यह बात कही. जेटली भारत : ढांचागत सुधार एवं आगे का विकास पथ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने भारत में उठाए गए व्यापक आर्थिक सुधारों के बारे में बात की. उन्होंने माना कि सरकार के ढांचागत सुधारों का परिणाम एक अस्थायी विचलन के तौर पर सामने आया है.

जेटली ने कहा, मेरा मानना है कि अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तर को छू चुकी है और अब इसे ऊपर की ओर बढना चाहिए. वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि हो रही है. सम्मेलन के दौरान जेटली ने मॉर्गन स्टेनली के शीर्ष प्रबंधन के साथ मुलाकात की और प्रमुख संस्थागत वित्तीय निवेशकों और वरिष्ठ कोष प्रबंधकों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, मैं अर्थव्यवस्था को कैसे बढते देखता हूं. हमारे आधार मानक स्थिर हैं. पिछले तीन साल में हमारी वृद्धि सात से आठ प्रतिशत रही है. उन्होंने निवेशकों को भारत में मजबूत बैंकिंग क्षेत्र होने का भरोसा भी दिलाया.

जेटली ने कहा, सूचना प्रौद्योगिकी योजना औरबड़े पैमाने पर हाल में बडे स्तर पर कीगयी पुन:पूंजीकरण की घोषणा से इसे (अर्थव्यवस्था) तेजी मिलनी चाहिए. इन दो कदमों से बैंकों की क्षमता में सुधार होगा और वह अपने अधिशेष को छोटे और मध्यम आकार के काराबारों को ऋण के रुप में दे सकेंगे जिन्हें इस कोष की जरूरत होती है. यही वह क्षेत्र है जोबड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा करता है और भारतीय अर्थव्यवस्था को चलायमान रखता है.

वित्त मंत्री जेटली ने अक्सर बढा-चढाकर बताए जाने वाले श्रमिक मुद्दों को स्पष्ट करते हुए कहा कि उद्योग गतिविधियों में अब व्यवधान (हड़ताल इत्यादि) वाला नकारात्मक माहौल बीते दिनों की बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श के लिए श्रम कानूनों को दुरुस्त किया जा रहा है. हालिया समय में चाहे विनिवेश हो या निजीकरण इसे लेकर कोई उल्लेखनीय श्रमिक विरोध देखने को नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, जहां तक चिंता की बात है हमारा किसी श्रमिक संगठन विरोध से सामना नहीं हुआ है. निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण की प्रक्रिया में एयर इंडिया के विनिवेश की गतिविधियां उन्नत चरण में हैं. जबकि कुछ अन्य को वैसा ही रखा जाएगा जैसे वह हैं. तेल एवं बिजली क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों को सरकारी नियंत्रण में ही रखा जाएगा.

जेटली दो दिन की सिंगापुर यात्रा पर हैं. वह यहां सिंगापुर के मंत्रियों और निवेशकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें