नयी दिल्ली : दिल्ली के कंझावला इलाके में एक बहादुर गार्ड ने एटीएम लूटने आये बदमाशों का डट कर मुकाबला किया और उनके मंसूबों को नाकामयाब कर दिया. इस घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो हथियारबंद लुटेरे नजर आ रहे हैं. वे घटनास्टाल पर बाइक से पहुंचे थे. फुटेज में नजर आ रहा है कि वे बाइक से उतरकर गार्ड को गोली मारते हैं फिर उससे उलझ जाते हैं. आप भी देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज…
#WATCH: Guard foils robbery attempt by two bikers at SBI ATM in #Delhi's Majra Dabas after being shot at by the assailants (15.11.17) pic.twitter.com/tO5cn1iuGu
— ANI (@ANI) November 16, 2017