13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की नहीं होगी स्क्रूटनी

परीक्षा से दो महीने पूर्व स्कूलों में चलेगी अतिरिक्त कक्षाएं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने उठाया है यह कदम आसनसोल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में परीक्षा की कॉपियों की अब स्क्रूटनी अब नहीं होगी. बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी पर पूर्णत: रोक लगायी जा चुकी है. ऐसे में किसी विद्यार्थी को जरूरत […]

परीक्षा से दो महीने पूर्व स्कूलों में चलेगी अतिरिक्त कक्षाएं

गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने उठाया है यह कदम
आसनसोल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में परीक्षा की कॉपियों की अब स्क्रूटनी अब नहीं होगी. बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी पर पूर्णत: रोक लगायी जा चुकी है. ऐसे में किसी विद्यार्थी को जरूरत पड़ी, तो कॉपी में मिले अंकों का सत्यापन किया जा सकता है. लेकिन फिर से जांच अब संभव नहीं होगा.
बोर्ड के स्तर से स्कूलों को इसकी जानकारी दी गयी है. साथ ही परीक्षा से दो महीने पहले विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त अथवा विशेष कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2018 में होनेवाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर देश भर में स्थित सभी जोन में प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं.
इस क्रम में स्क्रूटनी से लेकर परीक्षा प्रणाली से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे हैं. सीबीएसई के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड ने स्क्रूटनी पर पहले से ही रोक लगा रखी है. इस वर्ष कुछ विद्यार्थियों द्वारा कोर्ट में गुहार लगाने के बाद स्क्रूटनी करायी गयी थी. लेकिन यह रोक अभी भी जारी है. इस संबंध में स्कूलों के समक्ष भी स्पष्ट कर दिया गया है. परीक्षा को लेकर स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
कोर्ट आदेश पर हुई थी स्क्रूटनी
सीबीएसई की ओर से स्क्रूटनी पर पहले से ही रोक लगायी जा चुकी है. लेकिन इस वर्ष आयोजित परीक्षा के परिणामों पर कई विद्यार्थी व अभिभावकों ने असंतोष जताया था. उनमं से कई ने कोर्ट की शरण भी ली थी. कोर्ट के आदेश पर बोर्ड द्वारा इस बार स्क्रूटनी करायी गयी थी.
बनेगा सेंट्रलाइल्ड मूल्यांकन केंद्र
नौवीं तथा 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के आयोजन को लेकर भी बोर्ड की ओर से स्कूलों का मार्गदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्कूलों को बताया जा रहा है कि जिले अथवा शहर के स्कूल साथ मिल कर प्रश्न पत्र तैयार करें, ताकि उसमें एकरूपता हो.
मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे शिक्षक पर 50 हजार जुर्माना
बोर्ड ने स्कूलों से योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों की सूची तलब की है. 17नवंबर तक सूची तथा डेटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सूची में शामिल जिन शिक्षकों के नाम पर मुहर लग जाती है, यदि वे मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होते हैं तो 50 हजार रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
मुख्य बातें
1000 घंटे की नियमित क्लास.
200 घंटे रीमेडियल क्लास.
नौवीं तथा 11वीं की परीक्षा के लिए साथ मिल कर प्रश्नपत्र तैयार करेंगे स्कूल.
मूल्यांकन के लिए 17 नवंबर तक योग्य व अनुभवी शिक्षकों का डाटाबेस सीबीएसई को भेजेंगे स्कूल.
मूल्यांकन कार्य को लेकर बोर्ड ने जतायी सख्ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें