13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक इन इंडिया को साकार कर रहा एचइसी

रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा की एचइसी ने राष्ट्र को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है और औद्योगिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. वर्तमान समय में प्रतिस्पर्द्धा के दौर में अपनी तकनीकी सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है. जरूरत इस बात की […]

रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा की एचइसी ने राष्ट्र को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है और औद्योगिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. वर्तमान समय में प्रतिस्पर्द्धा के दौर में अपनी तकनीकी सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है.
जरूरत इस बात की है कि एचइसी कर्मी एक जुट होकर लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ें. श्री घोष बुधवार को नेहरू पार्क में एचइसी का 54वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के सपनों का मंदिर एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को मूर्तरूप देने की दिशा में एचइसी सदैव तत्पर रहेगा.
निकाला गया पैदल मार्च : इससे पहले विधानसभा मैदान से मैत्री उद्यान तक पैदल मार्च निकाला गया. सीएमडी ने मशाल प्रज्वलित कर मार्च को रवाना किया. इसमें स्कूली बच्चे समेत भारी संख्या में कर्मचारी, ठेका कर्मचारी, नर्सिंग स्टूडेंट, पूर्व कर्मचारी एवं रूस से आये विशेषज्ञों के दल ने भाग लिया.
नेहरू पार्क पहुंचने पर नेहरू जी की प्रतिमा पर सीएमडी, मुख्य सतर्कता अधिकारी दीपक कुमार, व यूनियन नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. महिला समिति द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया. एचइसी के पूर्व कर्मियों को सीएमडी ने सम्मानित किया. योगा प्रशिक्षक डॉ रामदेव प्रसाद गुप्ता को सम्मानित किया गया. सीआइएसएफ द्वारा बैंड धुन बजायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें