22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. स्व. शीतल गोस्वामी की प्रतिमा का अनावरण, समारोह में बोले दासू

संगठन में कार्य करने से ही होती है पहचान पंचायत, लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की अपील रानीगंज : बल्लभपुर ग्राम पंचायत अधीन बांसतला मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्व. शीतल गोस्वामी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बांकुड़ा जिलासभापति अरूप चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान एक मिनट का मौन रखा गया. […]

संगठन में कार्य करने से ही होती है पहचान

पंचायत, लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की अपील
रानीगंज : बल्लभपुर ग्राम पंचायत अधीन बांसतला मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्व. शीतल गोस्वामी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बांकुड़ा जिलासभापति अरूप चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान एक मिनट का मौन रखा गया. स्मरण सभा में बर्दवान पश्चिम जिला परिषद के सभापति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल दक्षिण के विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू,
रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरव हांडी, मेजिया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मलय मुखर्जी, आसनसोल ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, टीएमसी जिला सचिव प्रबोध राय ,स्वर्गीय शीतल गोस्वामी की बहन आरती गोस्वामी, दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के पार्षद मानस मुखर्जी, रानीगंज के वार्ड नंबर 35 के पार्षद मोइन खान, मोहम्मद शब्बीर, गोपाल आचार्य, सुदर्शन खान, श्रीदाम मंडल, अशोक हेला सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
स्मरण सभा के दौरान पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिलाअध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि पंचायत एवं लोकसभा को लेकर ऐसी तैयारी करनी है कि लोग भाजपा, माकपा का नाम लेना ही भूल जायें. उन्होंने कहा कि विरोधियों के जुलूस, सभा का विरोध न कर उसके जवाब में दो दिनों पश्चात सैकड़ों लोगों को लेकर सभा, जुलूस का आयोजन करना है.
यदि कोई नेता, कार्यकर्ता इस पर अमल नहीं करेगा तो उसे तृणमूल विरोधी माना जायेगा. श्री दासू ने कहा कि संगठन में कार्य करने से ही पहचान होगी. मुझे जब ऐसा प्रतीत हुआ कि मैं संगठन को नेतृत्व नहीं दे पा रहा हूं तो मैंने इस्तीफा दे दिया. लेकिन मेरी कार्य क्षमता देखकर ममता बनर्जी ने मुझे दल का दायित्व दिया. मैं किसी की दया से इस स्थान पर नहीं पहुंचा हूं. तृणमूल कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी के लिये कार्य करना है. पार्टी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही एकमात्र नेत्री है,
उसके बाद सभी कार्यकर्ता हैं. स्व. शीतल गोस्वामी के राजनीतिक शिष्य अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि शीतल गोस्वामी ने जब माकपा की नीतियों का विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई. बर्दवान पश्चिम के जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि स्व. शीतल गोस्वामी के बलिदान को सदैव याद रखने की जरूरत है. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर अरूप चक्रवर्ती, विश्वनाथ बावरी तथा तापस बनर्जी ने बल्लभपुर श्मशान घाट में बनाये जा रहे दो विद्युत शवदाह गृह, पानी टंकी तथा एलइडी परियोजना का शिलान्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें