13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री

कटोरिया : कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ. बादलों में सूरज के घिरे रहने के कारण एक बार भी धूप नहीं निकला. घरों से बाहर निकलने वाले लोग स्वेटर, जैकेट व टोपी में नजर आने लगे. वहीं ठंड की शुरूआत में ही लोग […]

कटोरिया : कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ. बादलों में सूरज के घिरे रहने के कारण एक बार भी धूप नहीं निकला. घरों से बाहर निकलने वाले लोग स्वेटर, जैकेट व टोपी में नजर आने लगे. वहीं ठंड की शुरूआत में ही लोग सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त भी होने लगे हैं. बुधवार को रेफरल अस्पताल पहुंचे अधिकांश मरीजों को सर्दी, खांसी व बुखार की ही समस्या थी. चिकित्सक दवा लिखने के साथ-साथ ठंड से बचने की सलाह भी दे रहे थे.

इधर कटोरिया बाजार सहित बस स्टैंड, बैंक, रेलवे स्टेशन, प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों पर आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम ही रही. ठंड से रूट की बसों में यात्रियों की संख्या में दुकानों में ग्राहकों की संख्या भी प्रभावित हुई है. बाजार के अधिकांश कपड़ा व रेडीमेड दुकानों में गर्म कपड़े सज चुकी है. ठंड शुरू होने के साथ ही स्वेटर, जैकेट, बंडी, टोपी, मफलर, थर्मोकोट, शॉल आदि की बिक्री बढ़ने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें