22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना दे रहे मजदूरों को दौड़ा का पीटा

दुस्साहस. शरारती तत्वों ने की मारपीट, विरोध में थाने पर हंगामा, नारेबाजी शहर में तांगा स्टैंड को लेकर चल रहा आपसी विवाद बुधवार को एक बार फिर सड़क पर दिखा. जमकर मारपीट हुई. तांगा स्टैंड रणक्षेत्र में बदल गया. असलहे भी लहराये गये. फिलवक्त शहर में तांगा परिचालन पूरी तरह से ठप है. बेतिया : […]

दुस्साहस. शरारती तत्वों ने की मारपीट, विरोध में थाने पर हंगामा, नारेबाजी

शहर में तांगा स्टैंड को लेकर चल रहा आपसी विवाद बुधवार को एक बार फिर सड़क पर दिखा. जमकर मारपीट हुई. तांगा स्टैंड रणक्षेत्र में बदल गया. असलहे भी लहराये गये. फिलवक्त शहर में तांगा परिचालन पूरी तरह से ठप है.
बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित तांगा स्टैंड पर मजदूरों के चले रहे धरने में जमकर विवाद व मारपीट हुआ है. आरोप है कि एक नेता के इशारे पर पहुंचे शरारती तत्वों ने धरना दे रहे मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इंटक के नेताओं की भी पिटाई की गयी है. इतना ही नहीं धरना स्थल पर असलहे भी लहराये गये हैं.
इस विवाद में कई तांगा चालक घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर गुस्साये तांगा चालकों ने थाने पहुंच हंगामा मचाया. सभी जदयू नेता व उसके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पूरे शहर में तांगा चालकों ने अपना परिचालन ठप कर दिया है. घटना को लेकर तनाव है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
तांगा-मजूदर संघ (इंटक) की ओर से बुधवार को तांगा चालकों का धरना बुलाया गया था. लेकिन, बुधवार को जैसे ही धरना शुरू हुआ. इसी दौरान कुछ शरारती तत्व धरनास्थल पर पहुंच धरना दे रहे चालकों से उलझ गये. देखते-ही-देखते पूरा तांगा स्टैंड रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इसमें मिस्कारटोली निवासी इंटक नेता मो इम्तेयाज उर्फ बब्लू, बसनटोला के रसूल मियां व उसका पुत्र अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना से आक्रोशित तांगा चालकों ने नगर थाना जाने वाली मुख्य सड़क किनारे तांगा खड़ा कर दिया व इलाज कराने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल चले गये. घटना को लेकर घंटों मीना बाजार में अफरा-तफरी मची रही. इससे मीना बाजार पहुंचे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह विवाद पूर्व से ही चल रहा है. तांगा चालकों ने इसकी शिकायत की है. मामले में कार्रवाई होगी. कानून हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.
आमने-सामने
जदयू नेता डीपी चौधरी करा रहा विवाद: इंटक : इंटक नेता मोहम्मद इम्तेयाज ने पुलिस को बताया कि पूर्व निर्धारित धरना-प्रदर्शन को लेकर तांगा स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बाहर से आने वाले नेताओं के लिए तांगा चालक व इंटक नेता कुर्सी एवं अन्य समान की व्यवस्था कर रहे थे. इसी बीच जदयू नेता दारोगा प्रसाद चौधरी उर्फ डीपी चौधरी,
बाबू पटेल, सैफुल्लाह, साबिर मियां, साकिर मियां, अमजल का बेटा, पप्पू, असलम, बब्लू, जुमन खां, महजान खां सहित अन्य अज्ञात लोगों के साथ आये. डाॅ दारोगा प्रसाद चौधरी उर्फ डीपी चौधरी अपने हाथों में लाइसेंसी बंदूक व बाबू पटेल देशी कट्टा लिया हुआ था. हथियार लहराते हुए आरोपियों ने अपने लोगों के साथ हमला बोल दिया.
जमीन कब्जाना चाहता है इंटक : जदयू
वहीं डाॅ दारोगा चौधरी ने इंटक नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इंटक नेता व कुछ तांगा चालक जबरदस्ती तांगा स्टैंड के जमीन पर अपना कब्जा जमाने चाह रहे हैं. इसको लेकर आये दिन तांगा चालकों को उकसा कर धरना प्रदर्शन कराया जाता है. जबकि पहले से ही इस मामले को लेकर थाने में शिकायत हुई है.
इंटक की ओर से बुलाया गया था तांगा चालकों का धरना, जदयू नेता के समर्थकों पर पीटने का लगा है आरोप
पिटाई के दौरान इंटक नेता समेत कई चालक हुए जख्मी, थाने पहुंच ठप किया तांगा का परिचालन
घायलों ने जदयू नेता सहित अन्य लोगों पर लगाया हथियार के बल पर जानलेवा हमला करने का आरोप, जांच
में पुलिस जुटी
पहले भी कई दफा हो चुका है यहां विवाद
मीना बाजार तांगा स्टैंड को लेकर पहले भी कई दफा विवाद हो चुका है. इसके पूर्व भी यहां विवाद हुआ था और असलहा भी लहराये जाने के मामले आये थे. इस विवाद को लेकर थाने में कई मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके यह विवाद सुलझ नहीं रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दो नेताओं के आपसी खुन्नस का यह विवाद है. इसे लेकर आये दिन ऐसे हालात पैदा होते हैं. यदि समय रहते इसे सुलझाया नहीं गया तो बड़ा विवाद हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें