22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा-बेटी एक समान, दहेज प्रथा सबके लिए अपमान

जागरूकता. बाल विवाह व दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद कंधे पर बस्ता लेकर, जाओ स्कूल सुबह-सबेरे अधिकारियों व कर्मियों ने दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ लगाये नारे सासाराम सदर : 14 साल की बेटियां है, लगाओ न तुम सात फेरे. कंधे पर बस्ता लेकर, जाओ स्कूल सुबह-सबेरे. बेटा-बेटी एक समान, दहेज प्रथा करे […]

जागरूकता. बाल विवाह व दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद

कंधे पर बस्ता लेकर, जाओ स्कूल सुबह-सबेरे
अधिकारियों व कर्मियों ने दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ लगाये नारे
सासाराम सदर : 14 साल की बेटियां है, लगाओ न तुम सात फेरे. कंधे पर बस्ता लेकर, जाओ स्कूल सुबह-सबेरे. बेटा-बेटी एक समान, दहेज प्रथा करे सबका अपमान’ आदि नारे लगाकर जिला कल्याण विभाग ने मंगलावार को बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद किया. विभाग के अधिकारी हों या कर्मचारी सभी ने एक साथ, एक स्वर में नारे लगाकर बाल विवाह व दहेज प्रथा का विरोध किया. रैली के माध्यम से अधिकारी व कर्मियों ने लोगों को इस कुप्रथा के प्रति जागरूक किया.
रैली समाहरणाल परिसर से निकलकर शहर के पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए विभिन्न सड़कों व गलियों का भ्रमण किया. रैली को जिला परियोजना पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार व डीपीएम मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे महाअभियान को सफल करने के लिए कर्मियों द्वारा प्रभातफेरी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से लोगों से दहेज न लेने व न देने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि दहेज लेना अपराध है. इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. रैली में राजकुमार चौधरी, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजू चौधरी, नंदलाल सहित कई नगर पर्षद के विकास मित्र व सदर प्रखंड के विकास मित्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें