28 नवंबर, जिला स्तर पर 30 नवंबर और राज्य स्तर पर तीन दिसंबर
Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
28 नवंबर, जिला स्तर पर 30 नवंबर और राज्य स्तर पर तीन दिसंबर डुमरांव : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रखंडस्तरीय 10 से 14 आयु वर्ग के अस्थि, श्रवण एवं दृष्टि निःशक्त बच्चों की खेलकूद एवं शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 नवंबर को आयोजित होगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार […]
डुमरांव : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रखंडस्तरीय 10 से 14 आयु वर्ग के अस्थि, श्रवण एवं दृष्टि निःशक्त बच्चों की खेलकूद एवं शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 नवंबर को आयोजित होगा.
उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को होने वाली राज्यस्तरीय खेलकूद एवं शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा. बतादें कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्रांक के आलोक में विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर को 10 से 14 आयु वर्ग के अस्थि, श्रवण एवं दृष्टि निःशक्त बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय खेलकूद एवं शैक्षिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व प्रखंड स्तर पर 28 नवंबर को कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है.
कार्यरत सभी संसाधन शिक्षक/पुनर्वास विशेषज्ञ एवं प्रखंड साधनसेवी को निर्देशित किया गया है कि निम्न गतिविधि अपने प्रखंडों में आयोजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्रवण बाधित बालक एवं बालिका, अस्थि निःशक्त बालक तथा पूर्ण दृष्टि बाधित बालक एवं बालिका को 30 नवंबर को जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करायेंगे. गतिविधि में चम्मच-निंबू रेस (दृष्टि बाधिक बच्चों के लिए), जलेबी दौड़, संगीत/डांस प्रतियोगिता, चित्रांकन, म्यूजिक चेयर, सैकरेस दौड़ शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement