14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने हंगामा करने वाले ग्रामीणों पर करायी प्राथमिकी

प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सुकसेना का मामला ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी जलालपुर : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सुकसेना में हंगामे एवं तालाबंदी के दूसरे दिन भी पठन-पाठन ठप रहा. इसके कारण सैकड़ों बच्चे बैरंग लौट गये. हालांकि मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोल दिया था. बुधवार को […]

प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सुकसेना का मामला

ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी
जलालपुर : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सुकसेना में हंगामे एवं तालाबंदी के दूसरे दिन भी पठन-पाठन ठप रहा. इसके कारण सैकड़ों बच्चे बैरंग लौट गये. हालांकि मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोल दिया था. बुधवार को डरे-सहमे तीन शिक्षकों प्रसिद्ध नारायण सिंह, सुदेश मांझी, हरेराम कुमार ने बीआरसी जलालपुर में योगदान किया. विद्यालय में कुल चार शिक्षक हैं जिसमें से एक शिक्षिका ट्रेनिंग कॉलेज में संवैतनिक प्रशिक्षण ले रही है. मालूम हो कि मंगलवार को ग्रामीणों ने मिड डे मिल नहीं बनने तथा शिक्षकों के नियमित नहीं आने के कारण हंगामा तथा तालाबंदी की थी.
शिक्षकों के साथ मारपीट की नौबत आ गयी थी. उधर, हंगामा एवं तालाबंदी के बाद शिक्षक सुदेश मांझी के बयान पर पांच ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. वहीं स्कूल में व्याप्त अनियमितता के संबंध में ग्रामीण कुणाल राय, राजकिशोर राय ने बुधवार को बीडीओ राजेश भूषण को शिकायत आवेदन सौंपा जिसमें छह महीने से मिड डे मिल नहीं बनने की शिकायत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें