15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव : मिशन 150 की तैयारी में जुटी भाजपा, मोदी की रैली व रोड शो आयोजित कराने की तैयारी

नयी दिल्ली : गुजरात में चुनाव की तैयारियों और मिशन 150 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में पार्टी ने नवंबर के चौथे सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित कराने और शहरी क्षेत्र में रोड शो करने की योजना बनायी है. […]

नयी दिल्ली : गुजरात में चुनाव की तैयारियों और मिशन 150 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में पार्टी ने नवंबर के चौथे सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित कराने और शहरी क्षेत्र में रोड शो करने की योजना बनायी है. गुजरात प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे शीर्ष नेता हैं और प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के बाद अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं. प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में उनके नेतृत्व की सराहना हो रही है. निश्चित तौर पर लोग उनके नेतृत्व में विकास कार्यो को ध्यान में रखेंगे.

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेक रैलियां कराने की योजना बनायी गयी हैं. पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की रैलियों एवं रोड शो के जरिये लोगों को भावनात्मक रूप से पार्टी से बांधे रखा जा सकेगा. भाजपा ने 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के संदर्भ में 6-7 सीटों पर मोदी की एक रैली आयोजित करने की योजना बनायी है और इसे अगले एक-दो दिनों में अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इस तरह से राज्य में मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित की जा सकती हैं.

प्रदेश पार्टी के नेताओं का कहना है कि आम तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार में गति आती है. गुजरात चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव के संदर्भ में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. ऐसे में नवंबर के चौथे सप्ताह से मोदी राज्य में चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर सकते हैं. भाजपा इसके साथ ही गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही है.

हाल ही में कुछ दिनों के अंतर्गत भाजपा ने अपने आधे दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को उतार था। इनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा ने मोदी छे ने गुजरात सेफ छे यानि मोदी हैं, तो गुजरात सुरक्षित है और मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात के नारे के साथ गुजरात में प्रचार अभियान सोशल मीडिया पर शुरू किया हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले करीब आठ महीने में 10 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लगातार गुजरात अभियान पर नजर रखे हुए हैं. शाह ने 4 से 9 नवंबर तक राज्य का दौरा किया था और अपने 6 दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों का दौरा करने के साथ ही जिला प्रभारियों एवं अन्य नेताओं के साथ चर्चा की. भाजपा अध्यक्ष ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने के अभियान में भी हिस्सा लिया. भाजपा ने इसके साथ ही पन्ना प्रमुखों को भी लोगों से संपर्क करने और पार्टी के कार्यक्रम के बारे जानकारी देने और विपक्ष के दुष्प्रचार के बारे में जागरूक करने का दायित्व सौंपा है. इस पन्ना प्रमुखों को मतदाता सूची के पन्ने के आधार पर तैयार किया गया है. राज्य में 50 मतदाताओं पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है.

पिछले 15 वर्षों में पहली बार भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के बिना लड़ रही है. मोदी साल 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं. भाजपा को कांग्रेस व पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के अलावा ओबीसी वर्ग के नेता के रूप में उभरे अल्पेश ठाकुर और उना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर उभरे नेता जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा के एक नेता ने हालांकि कहा कि ये तीनों अपने मकसद में उतने ही अलग-अलग हैं जितने जमीन आसमान. यह गठजोड़ एक चीज पर टिका हुआ है, वह है भाजपा के प्रति नफरत और विरोध. इसलिए यह कामयाब नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र और राज्यों में सत्ता खोने के बाद हताश हो चुकी है और उसके नेता हताशा में आरोप लगा रहे हैं. उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें