‘कैसेट किंग’ गुलशन कुमार हत्याकांड में नामजद नदीम सैफी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक कॉल इंटरसेप्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की हत्या में सह-संदिग्ध के तौर पर नदीम सैफी को नामजद किया गया था. बता दें गुलशन कुमार को मंदिर के बाहर तीन हमलावरों ने 16 गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. गुलशन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
साल 1997 में गुलशन कुमार हत्याकांड मामले में नाम आने पर नदीम ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि, ‘मैं उनपर (बाल ठाकरे) जितना भरोसा करता हूं उतना मुंबई पुलिस पर भी नहीं करता.’ नदीम सैफी ठाकरे परिवार के करीबी थे. ठाकरे का मानना था कि गुलशन कुमार हत्याकांड में नदीम सैफी का इस्तेमाल एक टूल की तरह हुआ.
यहां भी पढ़ें: टेप से खुलासा, दाऊद इब्राहिम ने नदीम सैफी से करवाई थी गुलशन कुमार की हत्या!
रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रतिभा सिन्हा के साथ नदीम सैफी के अफेयर मामले में बाल ठाकरे ने बीच-बचाव किया था. प्रतिभा सिन्हा, माला सिन्हा की बेटी थीं. एक समय उनका अफेयर नदीम सैफी के साथ था. नदीम पहले से शादीशुदा थे. यह बात माला सिन्हा को ठीक नहीं लगी. लेकिन प्रतिभा, नदीम के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्होंने एक इंटरव्यू में नदीम से शादी करने की बात तक कह दी थी.
जब माला सिन्हा दोनों के रिश्ते को हैंडल नहीं कर पाईं तो उन्होंने बाल ठाकरे से मदद ली. बाद में नदीम इस रिश्ते से पीछे हट गये और उन्होंने कहा कि वो बस प्रतिभा की मदद कर रहे थे. मैं अपने परिवार में खुश हूं. बाद में प्रतिभा ने खुद को नदीम से अलग कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस अफेयर की वजह से प्रतिभा का करियर काफी प्रभावित हुआ और वे वो मुकाम हासिल नहीं कर पाई जो उन्हें मिल सकती थी.
बता दें कि, नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर नदीम-श्रवण के नाम से फ़िल्मों में संगीत देते थे. नदीम-श्रवण की जोड़ी को बॉलीवुड के काफ़ी सफल संगीतकार जोड़ी के तौर पर गिनी जाती थी. फिल्म ‘आशिकी’ में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं और उसके साथ ही दोनों संगीत उद्योग के शीर्ष पर जा पहुंचे. लेकिन लेकिन 1997 में टी-सीरिज के प्रबंधक गुलशन कुमार की हत्या की साज़िश में नदीम सैफी का नाम जुड़ा.