22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

भभुआ : मंगलवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन व बाल दिवस सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही संस्थाओं में लोगों ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया और बच्चों को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व […]

भभुआ : मंगलवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन व बाल दिवस सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही संस्थाओं में लोगों ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया और बच्चों को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में बताया गया.
इसी क्रम में शहर के पतरवाडिह स्थित सीनियर सेकेंड्री दिल्ली पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न व्यंजनों सहित विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका उद‍्घाटन डीएवी स्कूल, रतवार के प्रधानाचार्य एके बख्सी ने किया. व्यंजन में पानीपुरी, मोमोज, चाट, छोले, केक आदि शामिल थे. इसके अलावे पेटीज व गनशुट के साथ-साथ स्कूल के छात्र अभय गुप्ता द्वारा टीसु पेपर, एल्मुनियम तार, लकड़ी के माध्यम से एक वैलून तैयार कर उसके बीच में मोम रख कर आग के भाप से आकाश में उसे उड़ाया गया.
वर्ग सात के छात्र गौतम सिंह द्वारा बनाये इलेक्ट्रिक वोट ने स्कूल में उपस्थित शिक्षक व छात्रों का मनमोह लिया. छात्रा वंशिका पटेल द्वारा स्टीम पावर जेनेरेटर बनाया गया. इसके अलावे वैष्णवी सिंह, अनुष्का कुमारी, कुमकुम, अनुतोष कुमार, सोम्या कुमारी सहित कई छात्र-छात्रा ने कई तरह के विज्ञान प्रदर्शनी में गैजेट बनाये. मौके पर स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र सिंह, चंद्रजीत सिंह, बेबी सिंह, शिक्षक सोनू कुमार, बबीता देवी सहित आदि मौजूद रहे.
निकली गयी प्रभातफेरी अखलासपुर स्थित संत लारेंज स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान बच्चों द्वारा यह संदेश दिया गया कि शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों को एक सम्मान मिलना चाहिए. मौके पर चेयरमैन प्रभात कुमार, आलोक पांडेय, अजय कुमार, पिंकी कुमारी, सहित शिक्षक, छात्र, शिक्षिकाएं, छात्रा मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें