15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में रसोर्इ का जायका बिगाड़ रहीं सब्जियों की कीमतें, 30 रुपये किलो से नीचे नहीं है किसी का दाम

रांची : जाड़े का मौसम शुरू हो गया है आैर झारखंड की राजधानी रांची में सब्जियों की कीमतें आसमान पर है. यहां की सब्जी मंडियों में ऊंचे दामों पर बिकने वाली सब्जियां लोगों की रसोर्इ का जायका तो बिगाड़ ही रहीं हैं, लोगों की जेबों की सेहत पर भी गहरा प्रभाव डाल रही है. सब्जियों […]

रांची : जाड़े का मौसम शुरू हो गया है आैर झारखंड की राजधानी रांची में सब्जियों की कीमतें आसमान पर है. यहां की सब्जी मंडियों में ऊंचे दामों पर बिकने वाली सब्जियां लोगों की रसोर्इ का जायका तो बिगाड़ ही रहीं हैं, लोगों की जेबों की सेहत पर भी गहरा प्रभाव डाल रही है. सब्जियों की कीमतें ऊंची होने का आलम यह कि झारखंड आैर खासकर रांची आैर इसके आसपास के इलाके में हरी सब्जियों का बंपर उत्पादन किया जाता है. स्थिति यह कि यहां के बाजारों में कोर्इ भी सब्जी प्रायः 30 रुपये प्रति किलो से नीचे बेची ही नहीं जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः ब्रेड महंगा, सब्जियों के दाम भी बढ़ गये

नागा बाबा खटाल स्थित सब्जी मंडी आम तौर पर यहां की खुदरा सब्जी मंडियों में सबसे सस्ती सब्जी बेचने वाली मंडी मानी जाती है. इसी मंडी से अक्सर रांची के दूसरे बाजारों में सब्जी की बिक्री करने वाले दुकानदार खरीदारी भी करते हैं. इस नागा बाबा खटाल सब्जी मंडी में भी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. यहां की सब्जी मंडी में आलू की पुरानी फसल 10 से 15 रुपये किलो बिक रही हैं, जबकि इसकी नयी फसल 20 से 25 रुपये किलो की दर से बेची जा रही है.

छोटी खुदरा मंडियों में वसूले जाते हैं मनमाने दाम

रांची के लालपुर आैर कोकर जैसे इलाकों की छोटी खुदरा मंडियों में सब्जियों की कीमतें मनमाने तरीके से वसूले जाते हैं. सब्जियों की बढ़ी कीमतों के बीच आम आदमी की थाली से सब्जियां लगभग गायब हो गयी हैं. आलम यह कि हरी सब्जी की रोजाना खरीद करने वाली गृहणियां अब एक या दो दिन बाद ही बाजार का रुख कर रही हैं. बाजार में सब्जी की खरीद करने आयीं रितिका बताती हैं कि बढ़ती कीमतों के बीच सब्जी की खरीद करना काफी मुश्किल है. वहीं, इंदू बताती हैं कि उन्होंने बाजार जाना ही कम कर दिया है. उनका कहना है कि पहले जहां वह हरी सब्जी लाने के लिए वह रोजाना बाजार जाती थीं, अब उन्होंने बाजार जाना कम कर दिया है.

गृहिणियों ने घटा दिये सब्जी के वजन

इन दोनों के अलावा, गृहिणी लतिका बताती हैं कि सब्जियों की कीमतें बढ़ने की वजह से उन्होंने इनकी खरीद वजन को कम कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जाड़े के दिनों में आम तौर पर उनके यहां सब्जियों की खपत बढ़ जाती थी, क्योंकि दाम कम होते थे. इस साल दाम अधिक होने की वजह से उन्होंने पहले की अपेक्षा वजन कम कर दिया है. अब एक किलो सब्जी की जगह पर आधे किलो में ही काम चलाना पड़ रहा है.

रांची की खुदरा मंडियों में सब्जियों की कीमत

सब्जी कीमत रुपये प्रति किलो

आलू पुरानी फसल 10-15
आलू नयी फसल 20-25
प्याज 35-40
लहसुन 55-60
अदरख 75-80
हरी मिर्च 65-70
गोभी 35-40
बंद गोभी 30-35
बीम
30-35
टमाटर 35-40
बैंगन 35-40
कद्दू 15-20
करैला 45-50
पालक 25-30
शिमला मिर्च 80-85
परवल 25-30
धनिया 80-100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें