30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पुस्तक बच्चे कैसे देंगे वार्षिक परीक्षा

बिना पुस्तक के अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन हुआ संपन्न आधा सत्र से भी अधिक गुजर जाने के बाद भी नहीं मिली छात्र को पाठ्यपुस्तक जमुई : जिले के प्रारंभिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र को अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन समाप्त होने के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक पाठ्य पुस्तक मुहैया या नहीं कराया गया है. जबकि नया […]

बिना पुस्तक के अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन हुआ संपन्न

आधा सत्र से भी अधिक गुजर जाने के बाद भी नहीं मिली छात्र को पाठ्यपुस्तक
जमुई : जिले के प्रारंभिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र को अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन समाप्त होने के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक पाठ्य पुस्तक मुहैया या नहीं कराया गया है. जबकि नया सत्र शुरू होने में अब मात्र चार महीना शेष बचा है. छात्र मनीष कुमार, सुनील कुमार, मुरली रंजन, अरविंद कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों छात्र ने बताया कि विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर ससमय विद्यालय में अर्ध वार्षिक मूल्यांकन कराया गया. लेकिन बिना पाठ्य पुस्तक के हम लोग कैसा मूल्यांकन कर पाए हैं यह सर्वविदित है. पुस्तक के बिना हमारा रिजल्ट खराब हुआ है.
छात्र ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न सरकारी व निजी संस्था के द्वारा बाल दिवस मनाया गया, जिस मौके पर देश के भावी कर्णधारों के भविष्य को लेकर कई लंबे चौड़े बातें कही गयी. सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजना का भी संचालन किया जा रहा है लेकिन हकीकत किसी से छिपा हुआ नहीं है जिले के 1664 प्रारंभिक विद्यालय में नामांकित लगभग चार लाख छात्र को अभी तक इस वर्ष का पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
आलम यह है कि कहीं वर्ग 3 का पुस्तक मिला तो कहीं वर्ग 5 का. उसके सेट में भी कई किताब की कमी है. छात्र ने बताया कि यह सच है कि समाज का भला बच्चों की भलाई से ही होता है, लेकिन यह तभी हो सकता है जब बच्चों को उसका अधिकार मिले.
सरकार द्वारा सभी 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात भी बेमानी साबित हो रहा है. बच्चे बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम आदि जैसी दलदल में लगातार फंसते जा रहे हैं. छात्र ने बताया कि जब तक सामूहिक स्तर पर बच्चों के उत्थान को लेकर प्रयास नहीं किया जायेगा तब तक चाचा नेहरु का सपना अधूरा ही रहेगा. चाहे हम सब कितना ही बाल दिवस क्यों ना मना लें. छात्र ने बच्चों के भलाई में कार्य को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने बताया कि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये पुस्तक को विद्यालय में वितरित किया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि जैसे जैसे किताब उपलब्ध कराया जा रहा है वैसे वैसे उसका वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग छात्र हित में कार्य करने को लेकर कृतसंकल्पित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें