14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाएं नहीं बनेंगी वधू पहल. बाल विवाह रोकने को होगा टास्क फोर्स का गठन

समस्तीपुर : जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए जिला से पंचायत स्तर तक सभी को जिम्मेदारी देते हुए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. यह टास्क फोर्स अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. जानकारी के अनुसार, पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित होगी. इसमें […]

समस्तीपुर : जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए जिला से पंचायत स्तर तक सभी को जिम्मेदारी देते हुए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. यह टास्क फोर्स अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. जानकारी के अनुसार, पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित होगी.

इसमें पंचायत सेवक, विकास मित्र, संबंधित थाने के एएसआइ तथा पंचायत के एक समाजसेवी शामिल किये जायेंगे. प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित होगी. इसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, संबंधित थाने के थाना प्रभारी व प्रखंड के एक समाजसेवी शामिल होंगे. वहीं अनुमंडल स्तर पर एसडीओ की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनेगी. इसमें एसडीपीओ, अनुमंडल स्तर पर संचालित इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य व अनुमंडल के एक समाजसेवी शामिल होंगे. जिला स्तर पर जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनेगी.

इसमें सदर एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन तथा एक समाजसेवी शामिल होंगे. इस संबंध में डीएम प्रणव कुमार ने बताया टास्क फोर्स का कार्य अपने कार्यक्षेत्र में बाल विवाह के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना तंत्र विकसित करना है. इस संबंध में समुदाय आधारित संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा

चौकीदारों आदि की मदद ली जा सकती है. बाल विवाह के खिलाफ जन मानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे रैली, प्रभातफेरी, गोष्ठी व कार्यशाला आदि का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य सचिव के निर्देश का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया है.

नयी शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें