19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने किया भद्रकाली महाविद्यालय का निरीक्षण

इटखोरी: राष्ट्रीय प्रत्यर्पण व मूल्यांकन परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को भद्रकाली महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों की गुणवत्ता, प्राचार्य की गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधा, पुस्तकालय,प्रयोगशाला, परीक्षा विभाग, वित्त, खेलकूद की सुविधा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित बातों की जानकारी ली. अधिकारियों ने कॉलेज परिसर […]

इटखोरी: राष्ट्रीय प्रत्यर्पण व मूल्यांकन परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को भद्रकाली महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों की गुणवत्ता, प्राचार्य की गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधा, पुस्तकालय,प्रयोगशाला, परीक्षा विभाग, वित्त, खेलकूद की सुविधा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित बातों की जानकारी ली.

अधिकारियों ने कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण किया. कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र व लाइब्रेरी को भी देखा. उन्होंने कॉलेज के वर्तमान व पूर्ववर्ती विद्यार्थियों से भी मुलाकात की. सभी से कॉलेज की व्यवस्था के बारे में पूछा. सभी ने बेहतर कॉलेज बताया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद : अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. विद्यार्थियों ने अधिकारियों के स्वागत में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
अधिकारियों का हुआ स्वागत :कॉलेज पहुंचते ही अधिकारियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें बुके दिया. मौके पर सचिव कामेश्वर उपाध्याय, संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार,परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी, पूर्व प्राचार्य दुलार हजाम,कविता सिन्हा, लीलू सिन्हा, सुनील सिन्हा, श्यामकिशोर प्रसाद, रंजीत सिन्हा,जानकी दांगी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें