9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने बैंक के बगल में किराये पर ली दुकान और 25 फुट लंबी सुरंग खोद ले उड़े छह करोड़ का माल

मुंबई : महाराष्ट्र में चोरों ने बैंक लूट की एक अजीब घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 25 फुट लंबी सुरंग खोद कर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के 225 में से 30 लाकरों को तोड़ कर बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण उड़ा लिया. आरंभिक अनुमान के अनुसार, इसका मूल्य करीब छह करोड़ […]

मुंबई : महाराष्ट्र में चोरों ने बैंक लूट की एक अजीब घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 25 फुट लंबी सुरंग खोद कर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के 225 में से 30 लाकरों को तोड़ कर बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण उड़ा लिया. आरंभिक अनुमान के अनुसार, इसका मूल्य करीब छह करोड़ रुपये आंका गया है.हालांकि प्रारंभ में इसका मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा था. यह चोरी नवी मुंबई के जुईनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक का एक ग्राहक जब सोमवार सुबह 11 बजे अपना लॉकर देखने के लिए लॉकर रूम गया था, तो वह सुरंग देखकर आश्चर्यचकित रह गया. कहा जा रहा है कि चोरी की इस घटना को शनिवार या रविवार को अंजाम दिया गया, जिस दिन बैंक बंद था.

इस संबंध में नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा है कि चोरों ने मई में बैंक के बगल में एक दुकान किराये पर ली थी और उसी को उन्होंने चोरी का माध्यम बनाया. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बारे में इलाके की पूरी जानकारी जुटाई थी. पर, वे कैश रिजर्व को खोलने में विफल रहे.

पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस लॉकर वाले प्रभावित ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें