सिलीगुड़ी. पांच दिन से लापता युवक का शव कर्नाटक पुलिस को मिला है. सोमवार कर्नाटक पुलिस ने परिवारवालों को फोन पर घटना की जानकारी दी है. घटना मिलने के साथ ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है. शव की शिनाख्त करने के लिए परिवार कर्नाटक रवाना हुआ है. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की आसिघर पुलिस चौकी अंतर्गत इलाके की है. पारिवारिक कलह की वजह से एक युवक घर से चुपचाप चला गया था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को आसिघर निवासी पूर्वांशु चक्रवर्ती घर से चला गया था. काफी ढूंढ़ने के बाद परिवार वालों ने अगले दिन उसके लापता होने की प्राथमिकी आसिघर पुलिस चौकी में दर्ज करायी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार की दोपहर कर्नाटक पुलिस ने पूर्वांशु चक्रवर्ती के परिवार वालों को फोन पर उसकी मौत होने की जानकारी दी है.
कर्नाटक पुलिस ने बताया है कि आज सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक शव बरामद हुआ है. उसके पास से मिले कागजात व अन्य सुरागों से वह पुर्वांशु चक्रवर्ती ही जान परता है. उसके पास से ही घर का नंबर मिला है. कर्नाटक पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिवार के सदस्यों को बुलाया है. पूर्वांशु का परिवार कर्नाटक के लिए रवाना हो गया है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से पूर्वांशु की उसकी पत्नी के साथ नहीं बनती थी. आये दिन झगड़े होते थे. इस बात से वह काफी परेशान रहने लगा था. बीते बुधवार को भी परिवार में विवाद हुआ था. जिसके बाद पूर्वांशु घर से निकल गया. रातभर वह घर नहीं लौटा. अगले दिन परिवारवालों ने आसिघर पुलिस चौकी में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन यहां उसका कोई पता नहीं चला. आज कर्नाटक पुलिस ने उसकी मौत की खबर दी है.