if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड में परंपरागत नृत्य गीत के साथ हुआ कार्यक्रम

गिरिडीह : सदर प्रखंड के पालमो, बरहमोरिया, गादी श्रीरामपुर, बेरदोंगा व खावा में सोमवार को गृह प्रवेश हुआ. गादी श्रीरामपुर पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहबादी मौजूद थे. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भागीरथ मंडल, बीडीओ विभूति मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी महेन्द्र रविदास, मुखिया निर्मला देवी, पूर्व मुखिया मणीलाल […]

गिरिडीह : सदर प्रखंड के पालमो, बरहमोरिया, गादी श्रीरामपुर, बेरदोंगा व खावा में सोमवार को गृह प्रवेश हुआ. गादी श्रीरामपुर पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहबादी मौजूद थे.
मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भागीरथ मंडल, बीडीओ विभूति मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी महेन्द्र रविदास, मुखिया निर्मला देवी, पूर्व मुखिया मणीलाल साव, गोपाल विश्वकर्मा, सीतराम वर्मा आदि मौजूद थे. खावा पंचायत में गांडेय विधायक प्रो जेपी वर्मा के हाथों गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर मुखिया मोहन मंडल के अलावा अरुण हाजरा, दिनेश वर्मा आदि मौजूद थे.
बेरदोंगा में जेएसएसपीएस के जिला कार्यक्रम समन्वयक संजय गुप्ता, बीपीओ दीपक कुमार व मुखिया बुधनी देवी के हाथों गृह प्रवेश किया गया. इस दौरान मरांग बुरु सुसार बैशी समिति कोरनाटांड़ के सदस्यों ने रिंज मतवार संथाली पूर्वज नामक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व मुखिया घनश्याम कोल, प्रतिनिधि बिरका हांसदा, पंसस चांद मुनि देवी, पूर्व पंसस अर्जुन मरांडी, वार्ड सदसय लीलावती देवी, गणेश कोल, उप मुखिया हुलसी देवी, सुरेश दास, तिलकी देवी, डेगलाल पंडित, गणेश कोल, जेई आनंद कुमार, पंचायत सेवक कलीम अंसारी, जनसेवक प्रवीण कुमार, रोजगार सेवक विजय वैद्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें