Advertisement
पौधे लगाने व बेटी बचाने के लिए कर रहे जागरूक
देवघर : बलिराम भगत स्मृति सेवा समिति, रामचंद्रपुर बिहार के बैनर तले ‘बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ’ के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी. समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार भगत के नेतृत्व में 10 नवंबर को 16 लोगों की टीम साइकिल में तिरंगा झंडा व बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ का बोर्ड लगा कर निकले […]
देवघर : बलिराम भगत स्मृति सेवा समिति, रामचंद्रपुर बिहार के बैनर तले ‘बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ’ के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी. समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार भगत के नेतृत्व में 10 नवंबर को 16 लोगों की टीम साइकिल में तिरंगा झंडा व बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ का बोर्ड लगा कर निकले हैं. टीम रास्ते में लोगों को जागरूक करते हुए 18 नवंबर को कोलकाता मैं रैली का समापन होगा.
पहले भी तीन बार निकाल चुके हैं रैली : इसके पहले भगत मित्र मंडली ने तीन बार रैली निकाली है. इसकी शुरुआत 2007 में समस्तीपुर के सभी 20 प्रखंडों में, दूसरी बार महरुद्दीन नगर बिहार से देवघर तक तथा तीसरी बार बिहार पटौरी से राजघाट दिल्ली तक रैली निकालकर जगारुकता अभियान किया है. चौथी बार पटना से देवघर पहुंचे हैं. स्थानीय मारवाड़ी कांवर संघ में विश्राम करने के बाद सारठ होते हुए सभी कोलकाता के लिये निकल पड़े.
कहते हैं टीम के सदस्य
समस्तीपुर के विकास राय ने कहा कि साल में 15 दिनों तक देश व समाज सेवा के लिए मन में ख्याल आया. इससे को शांति मिल रही है. सुधांशु प्रासाद राय ने कहा कि समाज व देश के लिए वृक्ष व बेटी दोनों ही अहम है. इसके लिए अगर काम करने का मौका मिल रहा है तो इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है. सुजीत कुमार भगत ने कहा कि वृक्ष लगाने को बेटी बचाने की मुहिम से जोड़ते हुए आगे बढ़ाने में लगे हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement