10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब खाते में फसल क्षति की मुआवजा रािश भेजें सीओ

निर्देश . जिलाधिकारी ने की सभी विभागों की समीक्षा मधेपुरा : डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रपत्र ‘सी’ की समीक्षा की गयी व जिला लेखा पदाधिकारी को निर्देश दिया […]

निर्देश . जिलाधिकारी ने की सभी विभागों की समीक्षा

मधेपुरा : डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रपत्र ‘सी’ की समीक्षा की गयी व जिला लेखा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शेष बचे विभागों से प्रपत्र सी प्राप्त कर राज्य को भेज दें.
फसल क्षति के संबंध में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि जितना का जांच किया जा चुका है उनके खाते में रुपया अविलंब भेज दें डीएम ने शौचालय इंट्री के संबंध में डीसी को इंट्री के लिए अग्रतर कर्रवाई करने का निर्देश दिया. अक्तूबर माह का अनाज वितरण के लिए 16 नवंबर से माइकिंग कर बांटने का निर्देश दिया. डीएम ने डीलर जांच प्रतिवेदन में डीएसओ को निर्देश दिया गया कि प्राप्त प्रतिवेदन को खोलकर उसकी कॉपी जिला वेबसाइट पर डाल दे और आवेदनों के विरुद्ध आपत्ति मांगा जाय.
बालू डिपो खोलने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश : डीएम ने बालू डिपो खोलने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सीओ को निर्देश दिया गया. आइसीडीएस में टीएचआर को 15 नवंबर से बांटने का निर्देश दिया गया. डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका नियुक्ति के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के लिए वेदांता फाउंडेशन द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इस संबंध में सभी सीओ को तीन से चार डिसमिल जमीन अविलंब उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.
सिर्फ पोल से ही गुजरे विद्युत तार
विद्युत परियोजना द्वारा बताया गया कि मुरलीगंज में 33 केवी पावर ग्रिड चालू कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बीपीएल और एपीएल में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. एक्सक्यूटिव द्वारा बताया गया कि शहरों क्षेत्र मुरलीगंज व मधेपुरा में जहां भी बांस से विद्युत तार गुजरी है उसे पोल में बदल दिया जायेगा. कृषि फीडर में दो कृषि फीडर बनाया गया है.
विद्युत आपूर्ति में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्पॉट बिलिंग के लिए उन घरों में भी स्पॉट बिलिंग करे जहां पहले नहीं किया गया है. विद्युत राजस्व वसूली में जिलाधिकारी द्वारा चिंता जतायी. एक्सक्यूटिव ने बताया कि जिले में सात करोड़ की बिजली प्राप्त होती है, के विरुद्ध 3.5 करोड़ ही राजस्व वसूली होती है.
उदाकिशुनगंज- ग्वालपाड़ा के बीच एनएच 106 की करें मरम्मत
जिलाधिकारी द्वारा एनएच 106 की समीक्षा की गयी. इसमें ग्वालपाड़ा से उदाकिशुनगंज के बीच सड़कों के संबंध में संबंधित सीओ द्वारा बताया गया कि सड़कों में बहुत गड्ढे है. जिसे आइएलएफएस को अविलंब मरम्मत का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, एसजेड हसन के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी के साथ साथ सभी बीडीओ, सीओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें