19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनीपार दक्षिण टोला में प्रेम-प्रसंग में संलिप्त एक युवक स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. युवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक का महिला के घर आना-जाना है. पहले भी पुलिस उसे हिरासत में लेकर पिटाई […]

सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनीपार दक्षिण टोला में प्रेम-प्रसंग में संलिप्त एक युवक स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. युवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक का महिला के घर आना-जाना है. पहले भी पुलिस उसे हिरासत में लेकर पिटाई कर चुकी है.

रविवार की रात भी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, बाद में उसे छोड़ दिया गया. माणिकपुर थाना प्रभाकरी दीपक कुमार ने बताया कि युवक को अवांछित गतिविधि का संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

बैंक खाता से अवैध निकासी मामले की प्राथमिकी दर्ज. सूर्यगढ़ा . प्रखंड के सलेमपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सलेमपुर पुवारी टोला में साइबर ठगों ने प्रभाकर सिंह के पुत्र दिलीप कुमार के बैंक खाता से 18 हजार 300 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले को लेकर प्रभाकर सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें