मनोहरपुर. स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर बैठक, गिलुवा ने कहा
Advertisement
प्लांट को रैयत देंगे अपनी जमीन
मनोहरपुर. स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर बैठक, गिलुवा ने कहा मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली में प्रस्तावित वेदांता स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने रैयतों की मंशा जानने के लिए बैठक की. मनोहरपुर के वन विश्रामागार में स्थानीय रैयतों […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली में प्रस्तावित वेदांता स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने रैयतों की मंशा जानने के लिए बैठक की. मनोहरपुर के वन विश्रामागार में स्थानीय रैयतों के साथ बैठक की गयी. रैयतों ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर वीएस डेम्पो कंपनी को रैयतों ने 110 एकड़ भूमि दिया है. इसमें से कई रैयतों ने प्लांट लगाने को लेकर वेदांता को भी सहमति दी है.
बैठक में वेदांता कंपनी के प्रतिनिधि रवि राउत ने रैयतों को कंपनी द्वारा दी जाने वाली मुआवजा, सुविधाएं व रोजगार आदि के बारे में जानकारी दी. श्री राउत ने बताया कि कंपनी को प्लांट लगाने के लिए कम से कम 430 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. कंपनी के पास वर्तमान में 110 एकड़ भूमि डिम्बुली में है.
40 एकड़ सरकारी भूमि सरकार उन्हें हस्तांतरित कर रही है. जिसके बाद 280 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जो रैयतों से उन्हें लेना होगा. प्लांट के लिए ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है, अन्यथा प्लांट नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि रैयतों को योग्यता अनुसार नौकरी दी जायेगी. साथ ही अशिक्षित व अप्रशिक्षित लोगों को प्रशिक्षण देकर भी काम पर रखा जायेगा.
राज्य के विकास के लिए उद्योग स्थापित होना जरूरी
प्लांट के लिए 430 एकड़ भूमि की आवश्यकता
फिलहाल 110 एकड़ भूमि रैयतों ने दी
40 एकड़ भूमि सरकार ने हस्तांतरण की
280 एकड़ भूमि की आवश्यता
युवाओं को रोजगार सरकार की प्राथमिकता : गिलुवा
सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना व पलायन रोकना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस जिले से युवाओं का पलायन रोजगार के अभाव में हो रहा है. राज्य के विकास के लिए उद्योग स्थापित होना जरूरी है. इससे रोजगार सृजन होगा. वेदांता कंपनी डिम्बुली में प्लांट लगाने को इच्छुक है. आने वाले दिनों में यहां स्टील प्लांट लगेगा. उन्होंने कहा कि रैयत प्लांट के लिए जमीन देने को तैयार है. कहा कि विरोधी वैसे लोग हैं, जिनकी एक इंच जमीन नहीं जायेगी.
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री षाड़ंगी, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने भी अपने विचार से लोगों को अवगत कराया. मौके पर इंद्र कुमार डागा, आलोक रंजन सिंह, किशोर डागा, गुलशन नाग, राजकुमार लोहार, हेमंत नायक, संतोष नायक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement