12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकायों पर खर्च होंगे पांच करोड़, मिली स्वीकृति

मोतिहारी : नगर निकायों के संचालन के लिए पांच करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके लिए मोतिहारी नगर सहित सभी नगरों के 33 महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया है. इनमें सदर एसडीओ कार्यालय के सामने पार्क निर्माण, शहर के रोईंग क्लब, धर्म समाज व हनुमानगढ़ी के छठ घाटों के सौंदर्यीकरण के अलावा […]

मोतिहारी : नगर निकायों के संचालन के लिए पांच करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके लिए मोतिहारी नगर सहित सभी नगरों के 33 महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया है. इनमें सदर एसडीओ कार्यालय के सामने पार्क निर्माण, शहर के रोईंग क्लब, धर्म समाज व हनुमानगढ़ी के छठ घाटों के सौंदर्यीकरण के अलावा सामुदायिक भवनों व स्कूलों के भवनों शामिल है. जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी है और सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है.

राजेंद्र बाल उद्यान का होगा सौंदर्यीकरण
देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद के नाम से शहर में स्थापित बदहाल राजेंद्र बाल उद्यान के भी सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिल गयी है. छह लाख 53 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे और उसे बेहतर तरीके से सजाया व संवारा जायेगा. सफाई से लेकर अन्य आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान दिया जायेगा.
रक्सौल प्रखंड परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम फ्लोरिंग
रक्सौल प्रखंड परिसर में ऑडिटोरियम फ्लोरिंग का निर्माण किया जायेगा. 18 लाख 97 हजार 6 सौ रुपये इसमें खर्च किये जायेंगे. बताया गया है कि यह ऑडिटोरियम आधुनिक संसाधनों से लैस होगा और हर तरह की सुविधाएं मिलेगी. क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें