घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत लिटिल एंजल्स स्कूल में 12 नवंबर को ग्राम सभा के बाद इवनिंग वॉक पर निकले भाजपा नेता राज कुमार पांडे पर व्यवसायी सावरमल अग्रवाल, उसके पुत्र उमेश अग्रवाल उर्फ भोले, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल और उमेश अग्रवाल के साला योगेश साव ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उनके साथ पांचों ने मारपीट की. उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट लगी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
यहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया. सोमवार की सुबह उन्हें एमजीएम से रांची ले जाया गया है. इस संबंध में राज कुमार पांडे के बयान पर थाना में कांड संख्या 89/17, दिनांक 12 नवंबर 2017, भादवि की धारा 147, 148, 149, 323 और 307 के तहत उमेश अग्रवाल उर्फ भोले, सावरमल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल, उमेश अग्रवाल का साला योगेश साव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. दूसरी तरफ सावरमल अग्रवाल के बयान पर थाना में कांड संख्या 90/17, दिनांक 12 नवंबर 2017, भादवि की धारा 147, 149, 323, 387 और 504 के तहत राज कुमार पांडे, बच्चा पांडे, टिंकू पांडे और राहुल पांडे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.