लड़के के होठ में सफेद दाग देख मुकर गये थे लड़की वाले
Advertisement
दिखाया हौसला : सात जन्मों के साथ को वधू पहुंची वर के घर
लड़के के होठ में सफेद दाग देख मुकर गये थे लड़की वाले दाउदपुर स्थित पुरानी चट्टी के शिव मंदिर में हुई शादी दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर स्थित पुरानी चट्टी के शिव मंदिर में ग्रामीण, मुखिया व सरपंच के पंचायती पर युवक-युवती के रजामंदी पर आदर्श विवाह संपन्न कराया गया. दाउदपुर चट्टी गांव निवासी तेगा लाल महतो […]
दाउदपुर स्थित पुरानी चट्टी के शिव मंदिर में हुई शादी
दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर स्थित पुरानी चट्टी के शिव मंदिर में ग्रामीण, मुखिया व सरपंच के पंचायती पर युवक-युवती के रजामंदी पर आदर्श विवाह संपन्न कराया गया. दाउदपुर चट्टी गांव निवासी तेगा लाल महतो के पुत्र सतेंद्र महतो की शादी जनता बाजार थाना क्षेत्र के कट्या गांव के अदालत महतो की पुत्री पूनम के साथ चार माह पहले तय हुआ था.
वर पक्ष व वधू पक्ष दोनों 29 नवंबर को तिलक तथा चार दिसंबर को होनेवाले विवाह समारोह की तैयारियां शुरू कर दी थी. शादी में शामिल होने लड़का गांव आया तो लड़की के परिजन लड़का को देखने पहुंचे. लड़के के होठ में सफेद दाग देख वधू पक्ष के लोग शादी से इन्कार कर दिये. इधर, विवाह कैंसिल देख लड़का पक्ष वाले उसी निश्चित दिन को शादी करने के लिए जलालपुर थाना क्षेत्र के सुखसैना गांव में विवाह तय कर लिया.
इस घटना की जानकारी जब पहली शादी की लड़की पूनम को हुई तो स्वतः शादी करने युवक सतेंद्र महतो के घर सोमवार को पहुंच शादी के लिए रजामंदी जतायी. इसके बाद वर पक्ष के लोग व पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार व सरपंच पहुंचे.
वहां दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया गया और पंचायती के दौरान जलालपुर लड़की पक्ष को लड़के वाले ने हर्जाने के रूप में नकदी 10 हजार रुपये देकर मनाया और पूनम की शादी सतेंद्र से शिव मंदिर परिसर में संपन्न करा कर उपस्थित ग्रामीणों ने हर्ष के साथ वर-वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement