13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में कल बंटेंगे 35 गोल्ड मेडल, कौन हैं दावेदार!

रांची : रिम्स का दूसरा ग्रेजुएशन सेरेमनी कल है. इसमें 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसमें 31 पोस्ट ग्रेजुएट और चार अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी शामिल हैं. डॉ प्रियंका को बेस्ट ग्रेजुएट ओवरऑल का पुरस्कार मिलेगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी. सेरेमनी में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी और […]

रांची : रिम्स का दूसरा ग्रेजुएशन सेरेमनी कल है. इसमें 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसमें 31 पोस्ट ग्रेजुएट और चार अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी शामिल हैं. डॉ प्रियंका को बेस्ट ग्रेजुएट ओवरऑल का पुरस्कार मिलेगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी. सेरेमनी में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी और कुलपति डाॅ रमेश पांडेय भी शामिल होंगे.

यह जानकारी रविवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि मैगजीन वर्णन का भी विमोचन होगा. आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ गोविंद जी सहाय ने बताया कि ग्रेजुएशन सेरेमनी में 263 छात्रों को डिग्री दी जायेगी. 151 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस मौके पर डॉ रंजीत कौर अरोड़ा और अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.

अाज गाउन का वितरण
डॉ गोविंद जी सहाय ने बताया कि सोमवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का अभ्यास किया जायेगा. पहले शिक्षक और उसके बाद विद्यार्थी अभ्यास करेंगे. अभ्यास से पहले गाउन बांटा जायेगा.

पलास कार्यक्रम का आयाेजन 15 को
रिम्स के विद्यार्थियों द्वारा गठित सोसाइटी की ओर से 15 नवंबर को पलास कार्यक्रम होगा. विद्यार्थियों ने चार सोसाइटी गठित की है. आकांक्षा और नुसरत ने बताया कि कार्यक्रम सुबह नाै बजे से होगा. इसमें नाटक, गीत-संगीत, क्विज, स्टेज प्ले और वाद विवाद प्रतियोगिता होगी. इधर, रविवार से ही विद्यार्थी तैयारी में जुट गये हैं. विद्यार्थियों ने ऑफ स्टेज कार्यक्रम में भाग लिया.

इन विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

पोस्ट ग्रेजुएशन : डॉ आशीष चांद, डॉ अभिषेक पंडित, डॉ मणिशंकर, डॉ पंकज सिंह, डॉ विजय शुक्ला, डॉ लता, डॉ धीरज कुमार, डॉ स्वेच्छा प्रिया, डॉ श्रेरिक बी, डॉ मनीषा तिर्की, डॉ आविद रजा, डॉ पंकज कुजूर, डॉ आनंद कुमार झा, डॉ जेसिना, डॉ राजेश कुशवाहा, डॉ कुमार विवेक, डॉ पूर्णिमा भारती, डॉ मेघा प्रियदर्शिनी, डॉ अरिजीत दास, डॉ मंजीत कुमार, डॉ एसपी गावस्कर, डॉ अभिषेक किशोर, डॉ किरण एमएन, डॉ पंचम प्रसाद, डॉ अभिलाशा गौरव, डॉ अर्पणा गुप्ता, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ एस आनंद, डाॅ विजेंद्र कुमार, डॉ अविनाश कुमार और डॉ निशा निहारिका.

अंडर ग्रेजुएट

बेस्ट फर्स्ट प्रोफेशनल : श्वेत केतू, बेस्ट सेकेंड प्रोफेशन : आयुषी प्रकाश, बेस्ट थर्ड प्रोफेशन : आकांक्षा कुमारी व डॉ शिवांगी,

बेस्ट ओवरऑल : डाॅ प्रिया सर्राफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें