20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयगांव को फुंछोलिंग की तरह चमकायेंगे : दिलीप घोष

जयगांव . शनिवार देर रात भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अलीपुरद्वार जिला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने अगवानी की. रविवार की सुबह दिलीप घोष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह वह सैर के दौरान भूटान के फुंछोलिंग शहर गये, तो उन्हें जयगांव […]

जयगांव . शनिवार देर रात भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अलीपुरद्वार जिला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने अगवानी की. रविवार की सुबह दिलीप घोष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह वह सैर के दौरान भूटान के फुंछोलिंग शहर गये, तो उन्हें जयगांव शहर उसकी तुलना में काफी पिछड़ा लगा.

देखने से लगा कि जयगांव के साथ कितना घोर अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी भी जयगांव ग्राम पंचायत के अधीन है. भाजपा बंगाल की सत्ता में आयी तो जयगांव को फुंछोलिंग की तरह विकसित किया जायेगा. यहां नगरपालिका होनी ही चाहिए.


दिलीप घोष ने गोरखालैंड के मसले से सीधे तौर पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह गोरखा समुदाय का संवैधानिक अधिकार का मामला है जो जायज है. इसके लिये विमल गुरुंग मेहनत कर रहे हैं. इस बारे में भाजपा को कोई मंतव्य करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत में सवा सौ करोड़ गोरखा रहते हैं. उनकी सुरक्षा, पहचान और अस्मिता की सुरक्षा के प्रति भाजपा प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गोरखा समुदाय को लेकर राजनीति करना उनका शगल है. उनके चलते ही पहाड़ में बेमियादी बंद के दौरान पहाड़ के लोगों की जिंदगी नारकीय हो गई थी. राज्य सरकार विमल गुरुंग की टोली को समाप्त करने पर अड़ी है. मोर्चा के नेता विनय तमांग और अनित थापा को सामने रखकर राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार को भी गोरखाओं के हित में विचार करना होगा.
श्री घोष ने कहा : मुख्यमंत्री गोरखाओं की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. गोरखा इसी देश के नागरिक हैं और उनकी मांग संवैधानिक है. उनके दार्जिलिंग दौरे के समय किये गये हमले के बारे में कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया था. इसकी जांच चल रही है. बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ बढ़ी है. अभी भी राज्य में म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिमों को घुसपैठ कराने का प्रयास हो रहा है. सत्तासीन दल की नजर उनके वोट बैंक पर है. देश की सुरक्षा के लिये जनता को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने आशा जतायी कि कालचीनी में भाजपा पहले से मजबूत होकर उभरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें