जमशेदपुर: रेल के प्रभारी एसपी प्रशांत आनंद ने थानेदारों को एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी नहीं करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिली, तो कार्रवाई होगी.
शनिवार को रेल एसपी कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने सभी रेल थाना प्रभारियों से कहा कि महिला और बच्चे से संबंधित सभी मामले को गंभीरता से लें. एसपी प्रशांत आनंद ने मोबाइल की चोरी, सामान चोरी और छिनतई रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई की रणनीति अपनाने को कहा. स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतने, स्टेशन में चोरी की शिकायत मिलने पर सीसीटीवी फुटेज से मदद लेने, लंबित मामलों का निष्पादन करने और अपराध नियंत्रण के लिए आरपीएफ से समन्वय बनाने को भी ताकीद की. बैठक में रेल डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अजीत कुजूर, राम नारायण ठाकुर, प्रदीप चौधरी, राजू, आनंद मिश्रा, एसएन झा, डीडी मांझी सहित रेल जिला के सभी थानों के थानेदार मौजूद थे.
नशाखुरानी का शिकार हुआ बीकानेर निवासी
बीकानेर (राजस्थान) निवासी जगदीश विश्नोई ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हो गया. टाटानगर रेल थाना में दर्ज शिकायत में उसने बताया कि यात्रा के दौरान किसी ने चाय में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया. होश आने पर उसने पाया कि उसके दो मोबाइल फोन, नकद 32 हजार रुपये, दो एटीएम कार्ड सहित कपड़ों से भरा बैग गायब था. खड़गपुर में पुलिस ने उसे बेसुध हालात में ट्रेन से उतारा. फिर उसे टाटानगर भेजा गया. टाटानगर में रेल पुलिस ने शिकायत दर्ज जगदीश को दिल्ली भेज दिया. जगदीश ने बताया कि वह उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर से टाटानगर आ रहा था. यहां से उसे दिल्ली जाना था. उत्कल एक्सप्रेस में टाटानगर आने के क्रम में यह घटना घटी. वह पेशे से ट्रक चालक है.