पथ निर्माण विभाग लंबे समय से इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा था कि गोला की अोर से डुमरी जाने के लिए जैनामोड़ का रास्ता बदल कर कोई वैकल्पिक रास्ता से आना-जाना हो.
इसके बाद ही दामोदर नदी पर पुल बनाने का फैसला लिया गया. विभाग ने रजरप्पा में ही भैरवी नदी पर भी पुल बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. यह आकलन किया गया है कि करीब 11 करोड़ की लागत से यहां पर पुल का निर्माण कराया जायेगा. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कई बार इस जगह का निरीक्षण किया है. इसके बाद भैरवी नदी पर पुल बनाने का फैसला लिया गया.