रांची: रांची समेत झारखंड के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड में म्यूचुअल फंड (एमएफ) में जबरदस्त निवेश हो रहा है. छह माह (अप्रैल से सितंबर, 2017) में ही झारखंड में 2,900 करोड़ रुपये का निवेश हो गया है. एएमएफआइ के सितंबर, 2017 के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 10,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,600 करोड़ रुपये और बिहार में म्यूचुअल फंड का बाजार 9,800 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बिहार में भी छह माह में 2,900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
70 प्रतिशत निवेश इक्विटी में
झारखंड में में 70 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 30 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में हो रहा है. बिहार सबसे पुराना व बड़ा मार्केट होने के बावजूद पिछड़ा हुआ है. झारखंड में कुल जीडीपी का सात प्रतिशत निवेश एमएफ में हो रहा है. जबकि यह मार्च, 2017 में पांच प्रतिशत था. वहीं बिहार में जीडीपी का तीन प्रतिशत निवेश हो रहा है.
एमएफ को लोग समझने लगे
वेदांत एसेट एडवाइजर्स के ललित त्रिपाठी कहते हैं कि भारत में भी लोग एमएफ को समझने लगे हैं. गिरती ब्याज दरों की वजह से भी इसकी मांग बढ़ रही है. एसआइपी के माध्यम से अच्छा निवेश हाे रहा है.
बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, असम अब भी पीछे
इस निवेश में बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, असम अब भी पीछे हैं. झारखंड में एमएफ का बाजार 13,600 करोड़, बिहार में 12,700 करोड़ रुपये, उत्तराखंड में 6,200 करोड़, छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 8,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि पूरे भारत में इसका बाजार 20,40,000 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि मार्च, 2017 में यह 18,57,806 करोड़ रुपये था.