10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षों तक ही बच्चों के नाम व पता में हो सकेगा संशोधन

रांची /देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना जोन के रिजनल ऑफिसर लखन लाल मीणा ने कहा कि पटना जोन में झारखंड एवं बिहार के करीब 1300 विद्यालय हैं. स्कूलाें में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए बोर्ड कोई समझौता नहीं करेगा. औसतन 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षकों का होना अनिवार्य है. एक सेक्शन में 40 से ज्यादा […]

रांची /देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना जोन के रिजनल ऑफिसर लखन लाल मीणा ने कहा कि पटना जोन में झारखंड एवं बिहार के करीब 1300 विद्यालय हैं. स्कूलाें में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए बोर्ड कोई समझौता नहीं करेगा. औसतन 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षकों का होना अनिवार्य है. एक सेक्शन में 40 से ज्यादा विद्यार्थी नहीं होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्कूलों में नामांकित बच्चों के नाम, माता-पिता के नाम, उम्र, पता आदि में कोई संशोधन करना है, तो नामांकन के पांच वर्षों तक ही संशोधन का काम हो पायेगा. निर्धारित पांच वर्षों के बाद अगर कोई नाम, पता आदि में कोई संशोधन करना चाहेंगे, तो उन्हें संशोधन के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा.


उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए एग्जामिनर का नाम तय होने के बाद प्रिंसिपल अगर शिक्षकों को नहीं भेजते हैं, तो प्रिंसिपल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना की राशि उनके वेतन से वसूल किया जायेगा. संत जेवियर्स हाइस्कूल सातर में आयोजित मीटिंग सह ट्रेनिंग प्रोग्राम में रिजनल ऑफिसर शामिल हुए थे. नये वर्ष से अगर किसी विद्यार्थियों को रिजल्ट से शिकायत है, तो वे सिर्फ वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. अन्यथा उन्हें कंपार्टमेंटल फॉर्म भरना होगा. अब सीजीपीए सिस्टम समाप्त कर दिया गया है. वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में पूरी सिलेबस से सवाल पूछे जायेंगे. 100 अंकों की परीक्षा में 80 अंकों का थ्योरी तथा 20 अंकों के प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. स्कूल कैंपस में बाइक व मोटरसाइकिल पर प्रतिबंध है.
हर शिक्षक को वर्ष में 1200 घंटे लेनी होगी कक्षा
सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष एक हजार घंटे नियमित क्लासेस व दो सौ घंटे की रेमिडियल क्लासेस लेना अनिवार्य है. अगर शिक्षकों के संदर्भ में कोई शिकायत बोर्ड को मिलती है, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी. प्राइवेट ट्यूशन पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें