15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को दी गयी विधिक सेवा प्राधिकार की जानकारी

महुअवा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पंचदेवरी : स्थानीय प्रखंड की महुअवा पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में इस शिविर का आयोजन किया गया था. अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विंध्याचल राम ने की. इसमें ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकार […]

महुअवा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
पंचदेवरी : स्थानीय प्रखंड की महुअवा पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में इस शिविर का आयोजन किया गया था. अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विंध्याचल राम ने की.
इसमें ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. विधिक सेवा प्राधिकार क्या है, यह क्यों और किसके लिए है आदि के बारे में पैनल अधिवक्ता ललन कुमार भास्कर ने विस्तार से बताया.
इसके अलावा सुलह समझौता, तेजाब से हमले के प्राथमिक उपचार, नशीले पदार्थों के उपयोग से होनेवाली हानियां आदि की जानकारी भी
ग्रामीणों को दी गयी. इस पंचायत में पहली बार इस शिविर का आयोजन किया गया था. पैनल अधिवक्ता ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर बुलेट यादव, अमित कुमार राम, संतोष श्रीवास्तव, अमरेश कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें