23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इएसआइ अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन

श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने नर्सिंग कॉलेज निर्माण का किया निरीक्षण कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल, क्लास रूम, हॉस्टल रूम की ली जानकारी आसनसोल : राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने रविवार को कन्यापुर स्थित आसनसोल इएसआई अस्पताल में नेत्र विभाग एवं ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन किया. आठ बिस्तरों की क्षमता […]

श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने नर्सिंग कॉलेज निर्माण का किया निरीक्षण
कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल, क्लास रूम, हॉस्टल रूम की ली जानकारी
आसनसोल : राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने रविवार को कन्यापुर स्थित आसनसोल इएसआई अस्पताल में नेत्र विभाग एवं ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन किया. आठ बिस्तरों की क्षमता वाले अत्याधुनिक ऑपरेशन कक्ष में माइक्रोस्कोपिक मशीन लगायी है. नेत्र विभाग का निर्माण में नौ लाख और 14 लाख की लागत से टूल्स एवं मशीनों का क्रय किया गया है.
जिससे जटील नेत्र ऑपरेशनों में काफी मदद मिलेगी. मंत्री श्री घटक ने नेत्र विभाग के मेल वार्ड, फिमेल वार्ड, मुख्य ओटी कक्ष, डॉक्टर्स कक्ष, बॉयोमेट्रिक कक्ष,स्टर्लाइजेशन कक्ष का मुआयना किया और आय माइक्रोस्कोप मशीन के बारे में जानकारी ली.
श्री घटक ने कहा अत्याधुनिक यंत्रंसो से लेस नेत्र विभाग खोले जाने के बाद अब यहां से नेत्र मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजने की विवशता समाप्त हो जायेगी.
मंत्री श्री घटक ने उदघाटन समारोह के दौरान अस्पताल प्रांगण में निर्माणाधीन बीएससी नर्सिग कॉलेज के निर्माण कार्य का मुआयना किया और निर्माण कार्य के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ एएन बनर्जी एवं इंजीनियरों से पूछताछ की. ज्ञात हो कि देश के दूसरे और पश्चिम बंगाल के प्रथम बीएससी नर्सिग कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार की आठ करोड़ की लागत राशि से सेनरेले रोड स्थित आसनसोल इएसआई अस्पताल प्रांगण में किया जा रहा है.
बीएससी कॉलेज के निर्माण कार्य के दायित्व प्राप्त अडडा के इंजीनियरों से निर्माण कार्य जल्द समाप्त करने एवं भव्य कॉलेज निर्माण का निर्देश दिया. एडीडीए के कार्यकारी अभियंता संजय साहाना ने मंत्री श्री घटक को नक्शे के अनुरूप चल रहे निर्माण कार्यो एवं कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल, क्लास रूम, हॉस्टल रूम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. निर्माणाधीन बीएससी नर्सिग कॉलेज का प्रवेश द्वार सेनरेले रोड की और रखा जायेगा.
अडडा के कार्यकारी इंजीनियर ने बताया जनवरी माह तक कॉलेज के प्रथम तल्ले का निर्माण कार्य पूरा किये जाने की संभावना है. उन्होंने श्री घटक ने अस्पताल अधीक्षक से हॉस्टल के निर्माण कार्य की जानकारी ली. द्वितीय वर्ष के पाठयक्रम में 32 एवं प्रथम वर्ष के नवांगतुक 42 छात्रओं के दाखिला लेने के बाद नर्सिग कॉलेज में कुल 72 छात्रएं अध्यन करेंगी. श्री घटक ने कहा कुल 160 छात्रओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है.
इएसआइ अस्पताल प्रांगण में चार वर्षिय बीएसएसी नर्सिग पाठयक्रम के द्वितीय बैच के प्रथम वर्ष के छात्रओं के स्वागत समारोह का उदघाटन राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्वलित कर किया. अस्पताल अधीक्षक डॉ एएन बनर्जी, निदेशक मृगांगो शेखर, अतिरिक्त निदेशक अगस्तीन लेपचा, डीएसएस एमसी पूर्व जोन इएसआइ कॉर्पोरेशन पीएस दत्ता, डेप्यूटी एंड मेडिकल इंचार्ज नर्सिग कॉलेज डॉ भाष्वती दे, एसएसएमसी (पूर्व जोन) इएसआइ कारॅर्पोरेशन डॉ एनएन रॅाय, कॉलेज की प्रिंसिपल रूमा मंडल, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (रोजार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद प्रवीर चटर्जी, पूर्व पार्षद कुर्बान अली, पार्षद गुरूदास चटर्जी, अजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें