Advertisement
भू-अर्जन के लिए 440 करोड़ रुपये
सुगौली-हाजीपुर रेलखंड का मामला केसरिया सहित छह गांवों का होगा सामाजिक अंकेक्षण मोतिहारी : सुगौली-हाजीपुर रेलखंड निर्माण के लिए केसरिया, मनोहर छपरा सहित छह गांवों का सामाजिक अंकेक्षण होगा. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. इधर निर्माण के लिए रेलवे विभाग द्वारा नये सिरे से 21 गांवों का सर्वे शुरू किया गया है, […]
सुगौली-हाजीपुर रेलखंड का मामला
केसरिया सहित छह गांवों का होगा सामाजिक अंकेक्षण
मोतिहारी : सुगौली-हाजीपुर रेलखंड निर्माण के लिए केसरिया, मनोहर छपरा सहित छह गांवों का सामाजिक अंकेक्षण होगा. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. इधर निर्माण के लिए रेलवे विभाग द्वारा नये सिरे से 21 गांवों का सर्वे शुरू किया गया है, क्योंकि इनमें कुछ गांव का अधियाचना पत्र पहले से त्रुटि पूर्ण है.
इधर भू-अर्जन के लिए विभाग द्वारा करीब 440 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. 350 करोड़ रुपये पहले से है. ऐसे में भू-अर्जन में राशि बाधक नहीं बनेगी क्योंकि इसकी खर्च राशि सात अरब 96 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जो लगभग पूर्ण है. विभाग का कहना है कि शुरुआती दौर में पूर्वी चंपारण में भू अधिग्रहण में इसका प्रस्ताव तीन अरब का था जो अभी आठ अरब पहुंच गया है. इधर सुगौली-हाजीपुर रेललाइन की लागत वर्तमान में 324 करोड़ से बढ़कर 1800 करोड़ हो गयी है.
भू-अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने भू-अर्जन में देरी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. पूर्व मध्य रेलवे को निर्माण विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियों को अधिग्रहण के लिए पत्र लिखा है. पत्र के आलोक में विभागीय स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण व सर्वे कार्य आरंभ किया गया है.
2019 में वैशाली तक रेल परिचालन का लक्ष्य
विभाग के अनुसार सुगौली-हाजीपुर रेललाइन निर्माण में प्रथम चरण में हाजीपुर से वैशाली तक करीब 35 किमी रेललाइन निर्माण कर ट्रेन परिचालन का लक्ष्य रखा गया है. उसके बाद वैशाली से सरैया, पारू, देवरिया तक रेल लाइन बिछा ट्रेन सेवा बहाल का लक्ष्य 2019 तक रखा गया है.
मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी रेलखंड ठंडे बस्ते में
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से चिरैया, पताही होकर शिवहर-सीतामढ़ी को जोड़नेवाली रेलखंड निर्माण पर तत्काल ग्रहण लगा दिख रहा है. इसके लिए बजट में करीब 100 करोड़ का प्रावधान किया गया लेकिन आवंटन न मिलने से लोगों में मायूसी है. इसके लिए आंदोलन भी हुआ. स्थानीय सांसद रमा देवी विभागीय मंत्री से मिल कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. यहां बता दें कि रेलखंड निर्माण का शुभारंभ तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शिवहर में वर्ष 2008 में किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement