झंझारपुर (मधुबनी) : अररिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के नौ सीनियर छात्रों पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. कई छात्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. यह प्राथमिकी मो. तबीस एकबाल ने करायी है. तबीस एकबाल के आवेदन में अन्य 54 छात्रों के हस्ताक्षर भी हैं. यह एफआइआर जूनियर छात्रों के आवेदन पर दर्ज करायी गयी है.
दो दिनों से रैगिंग के मामले को ले चर्चा में आये पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग मामले को लेकर एसडीओ, डीएम समेत कई शीर्ष अधिकारी मामले को समझने के लिए कॉलेज पहुंचे हुए थे. प्रथम सेमेस्टर के छात्र फुलपरास रहमतगंज गांव निवासी मो. तबीस एकबाल समेत 55 छात्रों ने प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन दिया था. इसमें सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाये गये थे.
प्रिंसिपल रेवती रमण झा ने छात्रों के आवेदन को थानाध्यक्ष के पास कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया था. घटना 09 व 10 अक्टूबर की है. इसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग की थी. थानाध्यक्ष नंद किशोर साहनी ने बताया कि मामला दर्ज करने के लिए झंझारपुर थाने को भेज दिया गया है. कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी से राय ली जा रही है. निर्देश के बाद आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी.