सिलीगुड़ी. देश-दुनिया की नामी वाहन कंपनियों में से एक फोर्ड की नयी मॉडल कार ‘ऑल न्यू इकोस्पोर्ट’ अब सिलीगुड़ी की सड़कों पर भी दौड़ने के लिए तैयार है.
इस कार की ग्रांड लांचिंग शनिवार को बागडोगरा स्थित गोसाईपुर स्थित गेटवे फोर्ड शोरूम में बतौर अतिथि नविन अधिकारी, मिल्टन दास, शोरुम के मुख्य निदेशक सांवरमल अग्रवाल, निदेशक नरेश अग्रवाल व सह निदेशक समीर बंसल ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन ही फोर्ड कार के शौकीनों ने 16 कारों की बुकिंग करवा दी.
इस मौके पर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान निदेशक नरेश अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि इस कार की कीमत 7.20 लाख से शुरू होकर 10.67 लाख रुपये तक है. साथ ही उन्होंने कार की तकनीकी खासियतों और अत्याधुनिक लग्जरी सुविधाओं से रूबरू कराया. वहीं, समीर बंसल ने सिलीगुड़ी में गेटवे फोर्ड के 10 वर्षों के सफर की विस्तृत जानकारी दी.