9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मतदान महत्वपूर्ण : वर्मा

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डिप्टी एलेक्टोरल ऑफिसर, हेडक्वार्टर राकेश रंजन वर्मा ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है, जिसमें लोग मतदान कर लोकसभा और विधानमंडल के सदस्यों का चुनाव करते हैं. इसमें भारतीय निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका […]

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डिप्टी एलेक्टोरल ऑफिसर, हेडक्वार्टर राकेश रंजन वर्मा ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है, जिसमें लोग मतदान कर लोकसभा और विधानमंडल के सदस्यों का चुनाव करते हैं.

इसमें भारतीय निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है़ ये चुनाव आयोग की देखरेख, निर्देशन व नियंत्रण में होते हैं. संविधान ने सभी योग्य लोगों को मत देने और प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार दिया है़ यदि 18 वर्ष के हो गये हैं, योग्य हैं, तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा ले़ं मतदान करना व अच्छे प्रतिनिधियों को चुनना स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है.

अलग-अलग फॉर्म के बारे में दी जानकारी : उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म छह भरें, जिसमें अपने बारे में जरूरी जानकारियां दे़ं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, पता व जन्म का प्रमाण भी देना है़ ये फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से भर सकते हैं. गलती सुधारने के लिए फॉर्म आठ के माध्यम से आवेदन देना है़ .

यदि किसी का नाम मतदाता सूची में है, पर निवास स्थान में स्थायी परिवर्तन हुआ है अथवा मतदाता की मृत्यु हो गयी है, तो सुधार के लिए फॉर्म सात में आवेदन देना होगा़ एक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र के क्षेत्र में शिफ्ट होने पर फॉर्म आठ-ए के माध्यम से आवेदन दे़ं फॉर्म छह-ए अनिवासी भारतीयों के लिए है़ मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए उन्हें अपने पासपोर्ट की छायाप्रति भी देनी होगी़ अपना आवेदन स्थानीय बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं. 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है़ 15 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलेगा, जिसमें घर-घर जाकर वोटर का सत्यापन किया जायेगा़ मौके पर जिला की डिप्टी इलेक्टोरल ऑफिसर गीता चौबे ने भी विचार रखे़.

2017 में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब खोला गया : लेक्टोरल लिट्रेसी क्लब की सचिव शालिनी साबू ने बताया कि कि संत जेवियर्स कॉलेज में जुलाई 2017 में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब खोला गया है, जिसकी भारत निर्वाचन आयोग ने सराहना की है़ यह क्लब हर स्कूल-कॉलेज में खोला जाना है़ इस क्लब का मूल उद्देश्य नये मतदाताओं को जागरूक करना है़ वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप भी लगाया गया़ कार्यक्रम में एचओडी प्रो बीके सिन्हा, प्रो आशुतोष पांडेय व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें