पुलिस ने तत्काल जेडी वीमेंस कॉलेज के पास मौजूद डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की. उसका महिला दारोगा ने बयान लिया. नौकरानी ने डॉक्टर की सारी हरकत पुलिस को बता दी. इसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Advertisement
नेत्र चिकित्सक ने दस वर्षीया नौकरानी का एक सप्ताह तक किया यौनशोषण, गिरफ्तार
पटना : नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रामानुज ने 10 वर्ष की नौकरानी का एक सप्ताह तक यौनशोषण किया है. डॉक्टर की घिनौनी हरकत से परेशान नौकरानी, पहले तो डर के कारण चुप रही. लेकिन, जब डॉक्टर उसे लगातार परेशान करने लगा, तो उसने इसकी जानकारी किसी तरह से पड़ोसियों को दी. पड़ोसियों ने शास्त्री […]
पटना : नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रामानुज ने 10 वर्ष की नौकरानी का एक सप्ताह तक यौनशोषण किया है. डॉक्टर की घिनौनी हरकत से परेशान नौकरानी, पहले तो डर के कारण चुप रही. लेकिन, जब डॉक्टर उसे लगातार परेशान करने लगा, तो उसने इसकी जानकारी किसी तरह से पड़ोसियों को दी. पड़ोसियों ने शास्त्री नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
घर पर नहीं थी डॉक्टर की फैमिली : डॉक्टर का राजा बाजार में क्लिनिक है. उनका परिवार पिछले एक सप्ताह से पटना में नहीं है. वह लोग कहीं बाहर गये हुए हैं. इस बीच डॉक्टर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. नौकरानी के मना करने पर उसे खाने-पीने का सामान देता था. पैसा भी देने की बात कही थी. नौकरानी डॉक्टर की हरकतों से तरह से डर गयी थी. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. शनिवार को जब डॉक्टर अपने क्लिनिक चले गये, तो नौकरानी ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. इसके बाद पूरा मामला खुला.
नौकरानी का कोर्ट में होगा 164 का बयान
डॉक्टर ने 10 साल की बालिका को रांची से घर में काम कराने के लिए लाया था. वह काफी दिनों से उसके घर में काम भी कर रही थी. इस बीच यौनशोषण का मामला सामने आया है. पुलिस अब इस मामले में नौकरानी को कोर्ट में पेश करेगी. मजिस्ट्रेट के सामने नौकरानी का बयान होगा. फिलहाल पुलिस के सामने नौकरानी ने जो बयान दिया है उसके हिसाब से डॉक्टर पर कानून का तगड़ा शिकंजा कसेगा.
यौनशोषण, पॉक्सो एक्ट और बाल अधिकार हनन के आरोप में चलेगा केस : पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नौकरानी के नाबालिग होने के कारण यौनशोषण की आईपीसी की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. वहीं, नाबालिग से घर में काम कराने के आरोप में बाल अधिकार हनन के आरोप में भी केस चलेगा. आरोप साबित हुए, तो डॉक्टर को लंबी सजा हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement