14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने पतरातू लेक रीसॉर्ट योजना का किया शिलान्यास, कहा पतरातू, रजरप्पा, इटखोरी व बाबाधाम होंगे विकसित

पतरातू : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पतरातू लेक रीसाॅर्ट का शिलान्यास किया. पतरातू डैम की खूबसूरती बढ़ाने और इसे विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अब पहले फेज का काम रफ्तार पकड़ेगा. पतरातू पहुंचे मुख्यमंत्री ने वहां से ही रांची के हुंडरू, जोन्हा व दशम फॉल और खूंटी के पंचघाघ जलप्रपात की सुंदरीकरण […]

पतरातू : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पतरातू लेक रीसाॅर्ट का शिलान्यास किया. पतरातू डैम की खूबसूरती बढ़ाने और इसे विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अब पहले फेज का काम रफ्तार पकड़ेगा. पतरातू पहुंचे मुख्यमंत्री ने वहां से ही रांची के हुंडरू, जोन्हा व दशम फॉल और खूंटी के पंचघाघ जलप्रपात की सुंदरीकरण योजना का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.

उन्होंने कहा : पतरातू में लेक रीसाॅर्ट के लिए सरकार तीन फेज में 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी. दूसरे चरण में वाटर स्पोर्ट्स हब व तीसरे चरण में इको एडवेंचर हब बनते ही रीसॉर्ट पूरी तरह तैयार हो जायेगा. यह रीसॉर्ट विदेशी सैलानियों को भी आकर्षित करेगा. पूरी दुनिया में इसकी ख्याति गूंजेगी. इसका लाभ यहां के स्थानीय लोगों के साथ राज्य व देश को भी होगा. स्थानीय लोग रोजगार से जुड़ेंगे. विदेशी सैलानियों के आगमन से विदेशी मुद्रा आयेगी. पतरातू, रजरप्पा, बाबाधाम, इटखोरी को विकसित कियाजायेेगा.

वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित होगा रजरप्पा : मुख्यमंत्री ने रजरप्पा, बाबाधाम व इटखोरी को वर्ल्ड क्लास का तीर्थस्थल बनाने की भी घोषणा की. कहा : रजरप्पा को वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. वहीं, बाबाधाम को विश्वस्तरीय श्रावणी मेला के रूप में पहचान दी जायेगी. दोनों जगहों पर शुरुआती कामकाज किया जा चुका है. रजरप्पा में लाइटिंग की व्यवस्था हो चुकी है. बाबाधाम में श्रावणी मेला कांप्लेक्स बना दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इटखोरी को भगवान बुद्ध से जोड़ते हुए कहा : यहीं पर भगवान बुद्ध अपनी मां से बिछड़ कर बोधगया पहुंच गये थे. बाद में उन्होंने पुन: यहां आकर अपना मुंडन संस्कार करवाये. आज विश्व में बौद्ध धर्म के करोड़ों अनुयायी हैं, जो बोधगया पहुंचते हैं. अब इटखोरी में भी विदेशों से बौद्ध धर्म के अनुयायी पहुंचेंगे.

झारखंड पर प्रकृति की असीम कृपा

हुंडरू, जोन्हा व दशम फॉल और पंचघाघ जलप्रपात के सुंदरीकरण योजना शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड पर प्रकृति की असीम कृपा है. राज्य का कोना-कोना प्राकृतिक छटा बिखेरता है. हमारी सरकार इस खूबसूरती को और निखार कर झारखंड में टूरिस्ट स्पॉट का निर्माण कर रही है, ताकि राज्य का पर्यटन स्थल उद्योग का रूप ले सके. मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पर्यटन कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद मौजूद थे.

क्या होगा लेक रीसॉर्ट में

पूरी योजना 200 करोड़ की है. पहले फेज में 68.36 करोड़ की लागत से सैरगाह बनेगा. सैरगाह में खूबसूरत पिकनिक क्षेत्र के अलावा प्रवेश द्वार, एडवेंचर स्पोर्ट्स, पार्किंग, पानी क्रीड़ा, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, कैफेटेरिया, गेजबॉक्स व पैगोडास, फ्लोटिंग घाट, रेलिंग, व्यू प्वाइंट, एम्फी थियेटर, शिल्प बाजार, आर्टिसंस वर्कशॉप के साथ शौचालय व अन्य सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह काम एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा.

रक्षा शक्ति विवि का शिलान्यास आज

रांची. झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के स्थायी भवन का शिलान्यास राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व सीएम रघुवर दास 12 नवंबर को करेंगे. शिलान्यास समारोह 11.30 बजे से शुरू होगा. विवि खूंटी के इदरी गांव में बनाया जा रहा है. गुजरात व राजस्थान के बाद यह देश का तीसरा रक्षा शक्ति विवि है. 75 एकड़ में बननेवाले विश्वविद्यालय कैंपस पर लगभग 206 करोड़ खर्च होगा. समारोह में मंत्री डॉ नीरा यादव, नीलकंठ मुंडा, सांसद कड़िया मुंडा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें